Smart City : 10 दिनों में 20 योजनाओं को पूरा करने की चुनौती, सरकार का ये है अल्टीमेटम; अब तक इतना हुआ काम
स्मार्ट सिटी के कार्यों को जून तक पूरा करना है। सरकार ने अल्टीमेटम दे रखा है। बावजूद कार्य गति काफी धीमी है। निर्माण कार्य में लगी कंपनियां निश्चिंत हैं क्योंकि उन्हें मालूम है़ कि काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो दूसरी योजनाओं की तरह इसकी समय सीमा भी बढ़ा दी जाएगी। यही वजह है कि तीन सालों में डेढ़ किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा नहीं हो सका।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। स्मार्ट सिटी के कार्यों को जून तक पूरा करना है । सरकार ने भी अल्टीमेटम दे रखा है। बावजूद कार्य गति काफी धीमी है। निर्माण कार्य में लगी कंपनियां निश्चिंत हैं क्योंकि उन्हें मालूम है़ कि काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो दूसरी योजनाओं की तरह इसकी समय सीमा भी बढ़ा दी जाएगी।
यही वजह है कि तीन सालों में डेढ़ किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा नहीं हो सका। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुल 42 योजनाओं को पूरा किया जाना है। जिसमें से 20 योजनाओं का काम अब भी अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त है।
हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जाम की समस्या शहर की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। बावजूद स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारी को चिंता नहीं ।
20 योजनाओं को पूरा करने के लिए अब 15 दिन शेष
शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुल 42 योजनाएं लायी गई । जिसमें से कुल 22 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन 20 योजनाओं का काम अब भी अधूरा पड़ा है।इन 20 योजनाओं को पूर्ण करने के लिए अब 15 दिनों का वक्त रह गया है। इस अल्प समय में काम को पूरा करना स्मार्ट सिटी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मालूम हो शहर की पूरी योजना 940 करोड़ की है।जिसमें केन्द्र तथा राज्य दोनों का समान सहयोग है।
इन योजनाओं का काम अब तक अधूरा पड़ा
- नाला रोड : 120 करोड़
- सीवरेज नेटवर्क : 313 करोड़
- भराव पर बन रहा फ्लाईओवर: 82 करोड़
- 25 सड़कों का जीर्णोद्धार व कालीकरण : 52 करोड़
- दो हाई स्कूल तथा 12 मिडिल स्कूलों का जीर्णोद्धार : 35 करोड़
- बाजार समिति जीर्णोद्धार के सेकेंड फेज का काम : 57 करोड़
- ढके नाले के उपर सड़क का निर्माण बत्तू सेठ लहेरी थाना तक
- नालंदा महिला कालेज का जीर्णोद्धार
- धनेश्वर घाट स्थित पुस्तकालय का निर्माण
- सूर्य मंदिर घाट का जीर्णोद्धार
- बिहार क्लब का जीर्णोद्धार
- आरसीसी नाले का निर्माण रामचंद्रपुर बस स्टैंड से पंचाने नदी तक
- शहर के प्रमुख दीवारों पर कलाकृति
- मणिराम अखाड़े का जीर्णोद्धार
- पहाड़तली रोड में फीटनेस पार्क का निर्माण सहित अन्य
कार्य पूरा होने के बाद नगर निगम को सौंप दिया जाएगा स्मार्ट सिटी
मालूम हो जून 2024 तक स्मार्ट सिटी की अवधि का विस्तार किया गया था। जून 2024 में काम पूरा होने के बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।