Move to Jagran APP

बहन के जले शव का टुकड़ा लेकर महिला थाने पहुंचा युवक

तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसकी लाश को जला देने का आरोप विवाहिता के परिजन ने उसके ससुराल बालो पर लगाते हुए प्राथमिकी तेल्हाड़ा थाना में दर्ज कराई है । बताया जाता है कि सोमबार की रात्रि तेल्हाड़ा थाना के बेलदारी बिगहा गाँव के राजू बिद की 22 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद उसके ससुराल बालो ने शव को गांव से दक्षिण चौधरी खंधा के पईन में जला दिया इस घटना की सूचना देर रात सुषमा के मायके वालों को किसी स्त्रोत से मिली तो वे रात में ही पहुंच कर उक्त घटना की सूचना तेल्हाड़ा थाना को दिया ।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 10:10 PM (IST)
बहन के जले शव का टुकड़ा लेकर महिला थाने पहुंचा युवक

संवाद सूत्र, एकंगरसराय : तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव में ससुराल वालों ने दहेजे की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जला डाला। किसी तरह मायके वालों को इसकी भनक लगी और वह मौके पर पहुंच गए। मृतका का भाई खंधे से जली हुई लाश का टुकड़ा और गहने लेकर महिला थाना पहुंच गए। मृतका बेलदारी बिगहा गांव निवासी नीपू बिद की 22 वर्षीया पत्नी सुषमा देवी है। मृतका के भाई हरनौत थाना के कल्याण विगहा ओपी के ताड़ापर गांव निवासी हीरा कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले 3 लाख रुपया नकद व बाइक की मांग करने लगे। नहीं देने पर वे लोग अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। सोमवार को पति इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला कर ठिकाने लगा दिया । सूचना मिलते ही हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे। दरवाले पर ताला लगा हुआ था। जब ससुराल वालों से संपर्क किया तो वह इलाज कराने की झूठी बात गढ़ने लगे। इसी बीच गांव में शव जलाने की बात पता चला। मौके पर पहुंचे तो बहन के जेवर और कपड़े से बहन की पहचान हुई। महिला थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का है। इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए थाने को सूचना दे दी गई है। वहीं तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी पति राजू बिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।