Move to Jagran APP

Nalanda News: नालंदा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

Nalanda News नालंदा जिले में ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपित को राजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार राय के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक मीरा कुमारी सहित सशस्त्र बल पुलिस टीम ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

By MANOJ KUMAR Edited By: Mukul Kumar Published: Sun, 14 Apr 2024 02:55 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 02:55 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

संवाद सहयोगी, राजगीर। ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपित को राजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बाबत राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार राय के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक मीरा कुमारी सहित सशस्त्र बल पुलिस टीम ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की।

इसमें प्राथमिकी आरोपित राजा कुमार उर्फ आफत राजगीर पंडितपुर, अभिषेक कुमार उर्फ बाढ़ो राजगीर नई पोखर तथा निवास कुमार शेखपुरा वर्तमान में गंजपर निवासी शामिल है। तीनों के पास से 05.48 ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक आईफोन बरामद किया गया है।

आरोपितों की निशानदेही पर कांड में अग्रिम कार्रवाई की जा रही

जिन पर एनडीपीएस अधिनियम यानी स्वापक औषधि और मन प्रभावी नशीली पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर कांड में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कांड में शामिल सभी प्राथमिकी अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार उर्फ बाढ़ों के विरूद्ध नालंदा थाना में आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी आरोपित हैं। जबकि कांड के दूसरे आरोपित निवास कुमार सिलाव थाना कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak के शिक्षा विभाग का आ गया एक और फरमान, आदेश से शिक्षकों-छात्रों की बढ़ेगी टेंशन!

Bihar Crime News: सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.