बिहार के नालंदा में दो गुटों के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण, धारा 144 लागू; इंटरनेट सेवा हो सकती बंद
बिहार के नालंदा में लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। वहीं स्थिति को देखते हुए इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 01 Apr 2023 06:10 AM (IST)
नालंदा, एएनआई। बिहार के नालंदा में लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दीवान के पास शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों के बीच हुई झड़प में कम से कम 14 लोग घायल हो गए। वहीं, स्थिति को देखते हुए इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
झड़प में 14 लोग घायल
नालंदा सदर अस्पताल के डॉक्टर विश्वजीत कुमार ने कहा, "14 लोगों को यहां लाया गया था। उनमें से 4 को गोली लगी थी, जिनमें से 3 को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया है। एक व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है। सभी स्थिर हैं।"
रामनवमी के दौरान झड़प
बता दें शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पथराव और वाहनों में आगजनी भी हुई। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी के जरिए घटना की जानकारी हासिल कर रहे हैं।"उन्होंने कहा, "सबूतों के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" डीएम ने कहा कि स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।