विजय चौधरी ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे, लोागों से फिर से बिहार का नेतृत्व सौंपने की अपील की
वित्त मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को हरनौत के गोनावां-पोआरी उच्च विद्यालय के मैदान में सर गणेश दत्त की जन्म तिथि समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बिहार की सूरत और सीरत बदल दी। आने वाले समय में भी वे बिहार का नेतृत्व करते रहें इसका माहौल बना कर रखें।
संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा)। वित्त मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को हरनौत के गोनावां-पोआरी उच्च विद्यालय के मैदान में सर गणेश दत्त की जन्म तिथि समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने बिहार की सूरत और सीरत बदल दी। आने वाले समय में भी वे बिहार का नेतृत्व करते रहें, इसका माहौल बना कर रखें। विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। कहा कि उन्होंने ही प्रतिमा अनावरण करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी थी।
कहा कि सर गणेश दत्त ने अपना धन शिक्षण संस्थानों के निर्माण में लगा दिया, उस समय लोग शिक्षा के महत्व को नहीं जानते थे, लेकिन सर गणेश दत्त को इसकी गहरी समझ थी। इसलिए उन्होंने अपना सर्वस्व शिक्षा के प्रसार में समर्पित कर दिया। उनके द्वारा फैलाई गई शिक्षा की लौ की तपिश आज भी है। उनके स्थापित संस्थानों से निकले विद्यार्थी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया है। पहले बच्चों को स्कूल पहुंचाया। उसके बाद उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया। अब बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है।
कुछ दिनों के लिए जब मुझे शिक्षा मंत्री बनाया गया था, उसी समय बीपीएससी से शिक्षक नियुक्ति की नियमवली बनी थी। संबोधन से पूर्व विजय चौधरी ने सर गणेश दत्त की 157वीं जन्मतिथि पर उनकी नई प्रतिमा का अनावरण किया।
दही और चूड़ा का दिया भोज
कार्यक्रम के आयोजकों ने परंपरा के अनुसार, अतिथियों को दही और चूड़ा का भोज दिया। सर गणेश दत्त के आशीर्वाद के तौर पर अतिथियों और विद्यार्थियों के बीच दान स्वरूप कलम वितरण किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।