घर खर्च के लिए पति के भेजे पैसे दूसरे खाते में गलती से हुए ट्रांसफर, रातभर सिसकती रही महिला ने आखिरकार उठाया यह बड़ा कदम...
बिहारशरीफ के सोहसराय थाना के सहोखर मोहल्ले में ऑनलाइन ठगी होने से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उसका पति दिल्ली के एक होटल में काम करता था और वहीं से घर खर्च चलाने के लिए पैसे भेजता था। ये पैसे महिला से गलती से किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गए जिससे महिला डिप्रेशन में चली गई।
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। सोहसराय थाना के सहोखर मोहल्ले में ऑनलाइन ठगी से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला का पति दिल्ली के होटल में काम करता है। उसने घर खर्च के लिए पत्नी के मोबाइल पर 10 हजार रुपए भेजा था। मृतका विजय साव की 32 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी हैं। महिला की चार छोटी-छोटी बच्ची हैं।
पति का भेजा पैसा दूसरे खाते हुआ ट्रांसफर
स्वजन ने बताया कि पति ने जो रुपए भेजे थे, वह कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चल रही थी। बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर रोया करती थी। सोमवार की शाम खाना खाने के बाद अकेले कमरे में सोने चली गई।
ऑनलाइन ठगी होने से आहत थी महिला
सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोली तब बच्ची ने खिड़की से देखा तो फंदे से लटकी देख चीख पुकार करने लगी।प्रभारी थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि महिला से ऑनलाइन ठगी हो जाने से आहत थी। शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन को सौंप दी गई है।यह भी पढ़ें: छपरा वासियों के लिए बड़ी खबर: शहर में 40 करोड़ से बनने जा रहा माॅडल अस्पताल, सुविधाएं सुन फटी रह जाएंगी आंखें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।