खतरों के खिलाड़ी बन विषैले सांपों को बचाने की मुहिम में जुटे युवा राहुल, सर्पदंश को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक
नालंदा के विभिन्न प्रखंडों में दर्जन भर से अधिक सर्पदंश की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है। बरसात में सर्पदंश की घटना आम होती है। फिर भी जो घटनाएं इन प्रखंडों में घटी है। उससे लोग डरे सहमे हैं। बिना समय गवाएं लोग उसे मार दे रहे हैं। इस सबके बीच युवा राहुल कुमार खतरों के बन विषैले सांपों को बचाने में जुटे हुए हैं।
By rajeev kumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 02 Aug 2023 12:27 AM (IST)
राकेश पांडेय, नालंदा: बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इस मामले में व्याप्त अंधविश्वास की जद में आकर कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नालंदा के नूरसराय निवासी राहुल कुमार इन दिनों सर्पदंश से बचाव व सांपों के बारे में जानकारी देने का अभियान चला रहे हैं।
बिहार पर्यावरण संरक्षण अभियान (बिप्सा) और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के इमरजेंसी रिलीफ नेटवर्क के सर्पदंश से बचाव की मुहिम के अंर्तगत बिप्सा के सदस्यों द्वारा नालंदा के कई प्रखंडों के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों, प्रखंड कार्यालय, थाना, कॉलेज, पंचायत भवन, स्थानीय बाजार में जाकर सर्पदंश से बचने के उपाय, प्राथमिक उपचार और सांपों से जुड़ी भ्रांतियों को बताया जा रहा है।
कुछ इस तरह लोगों को कर रहे जागरूक
यह अभियान मई से अगस्त माह तक चलाया जाएगा। ताकि सांप और मानव के बीच टकराव को कम करके दोनों के जीवन को बचाया जा सके। इस अभियान के अंतर्गत पर्चियों और पोस्टर के माध्यम से लोगों को सांप से बचने व सांप को इंसानों से बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। उनके सवाल के जवाब एक्सपर्ट से मिल रहे हैं।राहुल अपनी टीम के साथ गली-गली व मोहल्ले में दस्तक दे रहे हैं। आम से लेकर खास सभी को न केवल पर्चे के माध्यम से बल्कि फिजिकली भी सभी को बताने का काम कर रहे हैं।राहुल खुद भी स्नेक रेस्क्यूअर हैं तथा पूरी तन्मयता से इस काम में जुटे हैं। लोग बाग इनकी भी मदद ले सकते हैं। इस काम में खतरा भी है। कई बार इनका सामना विषधर सर्पों से हो चुका है।
दर्जनों लोग हो चुके हैं शिकार
हाल के महीनों में नालंदा के विभिन्न प्रखंडों में दर्जन भर से अधिक सर्पदंश की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है। हालांकि, बरसात में सर्पदंश की घटना आम होती है। फिर भी जो घटनाएं इन प्रखंडों में घटी है। उसके बाद से लोग डरे सहमे हैं और जहां भी सांप निकलने की घटना हो रही है। बिना समय गवाएं लोग उसे मार दे रहे हैं। सर्पदंश के शिकार कई लोगों की जान भी जा चुकी है।जानकारी के अनुसार, करायपरशुराय प्रखंड के पौने छह आना मोहल्ले, बेन गांव, हरनौत के मकुंदी पारी गांव, बिहारशरीफ का शिवपुरी मोहल्ला, सिलाव के दामन खंधा, बिहारशरीफ प्रखंड के नेवाजी बीघा गांव, नूरसराय प्रखंड के चरूई पर गांव तथा सिलाव के मितमा गांव में सर्पदंश की घटनाएं हुई। उनमें से कई की जाने चली गईं हैं। बहुत कम ही लोगों को बचाया जा सका। इन सभी घटनाओं में जहां भी सांप निकले वहां दंश के शिकार हुए लोगों के स्वजन ने उन सांपों को बिना समय गवाएं मारने का ही फैसला लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।