Bihar News: नवादा में सत्यनारायण कथा का प्रसाद खाने से 17 लोग बीमार, मौके पर पहुंची मेडिकल टीम
Bihar News in Hindi बिहार के नवादा में अनयपर गांव में बुधवार को सत्यनारायण स्वामी जी की पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के बाद करीब 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक लखन राम के घर सत्यनारायण स्वामी का पूजन था जिसमें प्रसाद खाने के बाद घरवाले समेत पास पड़ोस के डेढ़ दर्ज लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
संसू काशीचक (नवादा)। बिहार के नवादा में काशीचक प्रखंड के अनयपर गांव में बुधवार को सत्यनारायण स्वामी जी की पूजा का प्रसाद ग्रहण करने उपरांत करीब 17 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि लखन राम के घर सत्यनारायण स्वामी का पूजन था, जिसमें प्रसाद खाने के बाद घरवाले समेत पास पड़ोस के कुल सत्रह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। पेट में लहर और दस्त से लोग परेशान हो गए।
इस संबंध में लखन राम ने बताया कि घर के 11 सदस्य हैं, जिसमें पांच वर्षीय निशांत कुमार, चार वर्षीय सुशांत कुमार, चार वर्षीय नंदनी कुमारी, 70 वर्षीय शांति देवी के अलावा छह अन्य लोग शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर प्रभारी डा. जिवेश कुमार, डा. अतुल हक अंसारी , एएनएम प्रिया भारती ,मंजू कुमारी उपस्थित थीं।
घटना की सूचना पाकर राजद नेता देवव्रत कुमार, पैक्स संघ जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह प्रवीण यादव , सरवन यादव समेत दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हालचाल लिया। काशीचक प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. जीवेश कुमार ने कहा कि फूड प्वॉइजिनंग जैसा मामला लग रहा है।
सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव में पहुंची। सभी को प्राथमिक इलाज शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'PM मोदी ने दस साल में...', गिरिराज सिंह ने क्या कहकर बेगूसराय के लोगों से मांगा वोट?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।