Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar: नवादा में दर्दनाक हादसा: बाजार जा रहा युवक कार से टकराया, इलाज के दौरान मौत

बिहार के नवादा में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा राजगीर बोधगया राजमार्ग बाइपास फोरलेन पर हुआ। वह बाइक से अपने गांव से नारदीगंज बाजार जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार की एक कार से जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 07:28 PM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

संवाद सूत्र, नारदीगंज: नवादा जिले के राजगीर बोधगया राजमार्ग बाइपास फोरलेन पर गुरुवार को एक एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार सड़क पर खड़ी एक कार से टकरा गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

मृतक की पहचान ननौरा पंचायत की राजकुमार महतो के बेटे दिनेश कुमार (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने गांव से नारदीगंज बाजार जा रहा था।

सड़क पर पड़ी थी खराब कार

इस दौरान वह जैसे ही वह बाइपास चौक पर पहुंचा, वहां पर एक खराब कार खड़ी थी, जिससे बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के दौरान बाइक कार से ऊपर उठ कर सड़क पर गिर गई, जिससे दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

(स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल)

ये भी पढ़ेंः Bihar crime: बांका में लूट की फिराक में था गिरोह, वारदात से पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस बीच रास्त में ही उसकी मौत हो गई।

दिनेश की मौत की खबरे मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वह नारदीगंज के धनियावां सड़क मार्ग में साइबर कैफे चलाता था। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, घटना को लेकर उसकी पत्नी बबिता और अन्य स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ेंः उस मासूम का क्या कसूर था? मां के साथ हुई मारपीट में नवजात ने गंवाई जान, कहलगांव से दिल दहलाने वाला मामला

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें