Bihar News: नवादा में दबंगों ने दो दर्जन से ज्यादा घरों में लगाई आग, फायरिंग भी की; नामजद समेत 10 गिरफ्तार
बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नवादा जिला मुख्यालय से सटे कृष्णा नगर में अनुसूचित जाति के परिवारों के कई घरों में दबंग ने आग लगा दी। गरीब परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला है। डीएम और SP ने मामले की जानकारी दी है।
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News नवादा जिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर अनुसूचित टोले में दबंगों ने फायरिंग कर महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों के घर जलकर खाक हो गए।
घटना बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई, जब कई घरों में महिलाएं खाना बना रही थीं। इस घटना में चूल्हा-बर्तन व घर के दूसरे जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
घटना की सूचना मिलने पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अभिनव धीमन, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार व थाना की पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दस दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।— Nawada Police (@nawadapolice) September 18, 2024मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर में कुछ लोगों द्वारा घर में आग लगा देने के संबंध में SDPO सदर 2 का आधिकारिक बयान।@bihar_police @DMNawada@IgMagadh#नवादा #Nawada #nawadapolice pic.twitter.com/ozB4Othr6w
पीड़ित बगल के गांव के कुछ लोगों पर उनके घरों में आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना के पीड़ितों ने बताया कि करीब 50-60 घरों में आग लगी है। हालांकि, पुलिस की ओर से प्रथम सर्वेक्षण में 21 घरों में आग लगने की बात बताई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।