Student Credit Card: ऐसे छात्रों को 30 जून तक हर हाल में जमा कराना होगा एफिडेविट, नहीं तो दर्ज हो जाएगा सर्टिफिकेट केस
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन लोन चुकाने में असमर्थ हैं उन्हें 15 जून से 30 जून के बीच इसआशय का शपथ-पत्र की अभी तक मैं बेरोजगार हूं और ऋण अदायगी में असमर्थ हूं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करना होगा।
जागरण संवाददाता, नवादा। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब उनकी ऋण अदायगी का समय आरंभ हो चुका है। लाभार्थी को अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है, तथा वे ऋण अदायगी में असमर्थ है, वैसे लाभार्थी 15 जून से 30 जून के बीच इस आशय का शपथ-पत्र की अभी तक मैं बेरोजगार हूं, एवं ऋण अदायगी में असमर्थ हूं, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करना होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक (योजना) विकास कुमार ने बताया कि शपथ पत्र समर्पित करने के उपरांत लाभार्थी से अगले छह माह तक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वितरित शिक्षा ऋण की वसूली स्थगित कर दी जाएगी।शपथ-पत्र बनाने एवं जमा करने की प्रकिया से भी अवगत कराया है। विशेष जानकारी के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम नवादा जिला निबंधन एवम् परामर्श केंद्र स्थित कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
सहायक प्रबंधन विकास कुमार ने बताया की जिले में कुल लभगभ 2181 आवेदक शपथ-पत्र देने के योग्य हैं। उन्होंने बताया कि शपथ पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी बता दी गई है।यदि किसी भी लाभार्थी को शपथ-पत्र बनाने एवं जमा करने की प्रक्रिया भी बता दी गई है। कोई कठिनाई हो तो वह बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।
इन बातों पर दें ध्यान
-
सात निश्चय-पोर्टल पर जाए अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लागिन करें। -
रिक्वेस्ट फॉर एफिडेविट ऑप्शन पर क्लिक करें। -
ईमेल आईडी डालकर कर सबमिट करें। -
एफिडेविट का फॉर्मेट अपने ईमेल से डाउनलोड करें। -
एफिडेविट फॉर्मेट को 100 रुपए का नॉन ज्यूशियिल स्टाम्प पेपर पर प्रिंट करें। -
प्रिंट किये गये एफिडेविट को नोटराइज्ड कराएं।