Move to Jagran APP

शौक पूरा करने के‍ चक्‍कर में हवालात पहुंचे दो दोस्‍त, नकली प‍िस्‍तौल दिखा कर रहे थे छिनतई; गश्‍ती दल ने पकड़ा

नवादा में शौक पूरा करने के लिए दो दोस्तों ने नकली पिस्तौल थामकर राहगीरों से छिनतई करना शुरू कर दिया। दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए स्‍कूल के पास युवक को रोक लिया। इस दौरान युवक भी दोनों आरोप‍ियों से भिड़ गया।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 30 Dec 2022 05:03 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त के पास से नकली पिस्तौल बरामद किया गया है।
नवादा, जागरण टीम: कम उम्र में ही धन-दौलत और शोहरत हासिल करने की चाहत ने नवादा के दो दोस्‍तों को हवालात पहुंचा दिया। दरअसल, नवादा शहर के दो दोस्तों ने नकली पिस्तौल के बल पर राहगीरों से छिनतई और लूट की योजना बनाई थी।

दोनों आरोपी अपनी सोच को अंजाम दे पाते  कि इससे पहले ही पूरी सूचना नगर थाना की पुलिस तक पहुंच गई। नवादा नगर थाने की पुलिस ने बीती रात में गश्ती के दौरान दोनों दोस्त को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त के पास से नकली पिस्तौल बरामद किया गया है।

स्‍कूल के पास युवक को रोक कर रहे थे छिनतई 

दोनों बदमाश नगर के संत जोसेफ स्कूल के पास राहगीर गया जिला के बारा चट्टी थाना क्षेत्र के शर्मा बाजार निवासी विकास कुमार को अपना निशाना बनाने थे। राहगीर युवक को रुकवा कर उसके हाथ से मोबाइल छीनने के बाद मुंह पर नकली पिस्टल सटा कर गोली मारने की धमकी देकर छि‍नतई करने लगे। इसपर राहगीर युवक  हिम्मत जुटा कर बदमाशों से उलझ गया। इसी बीच गश्त कर रही पुलिस को देख दोनों बदमाश भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दोनो युवक को एक नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में   

गिरफ्तार युवक इस्लाम नगर निवासी 19 वर्षीय, दूसरा युवक मिर्जापुर निवासी 20 बताया जाता है। नवादा नगर थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि दोनो युवक नकली पिस्टल लेकर एक युवक से मोबाइल और रूपये की छि‍नतई कर रहे थे। इसी दौरान हल्ला होने पर गश्त कर रही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि जीवन के शौक पूरे करने थे। इसलिए दोनों दोस्त ने मिलकर यह कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें-  Sheikhpura : सावधान, शहर में घूम रहे हैं ठग, शरीर से जेवर उतरवा लेते हैं.. खुद को बताते हैं पुलिस वाला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।