Bihar Vegetable Price Hike: गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब, आलू-प्याज की कीमतों में भी उछाल
Bihar Vegetable Price जिले के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सिर्फ आलू 24 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। जबकि बैंगन 50 रुपये टमाटर 60 रुपये कटहली 80 रुपये परवल 60 रुपये भिंडी 50 रुपये करेला 50 रुपये प्रति किग्रा के भाव से बाजार में बिक्री को उपलब्ध है।
गरीब परिवार वाले रोटी-चोखा पर चला रहे काम
कामगार और दिहाड़ी पर काम करनेवाले मजदूरों के घरों में पखवारे भर से हरी सब्जियां नहीं बनी। लोग रोटी-चोखा और दाल, भात, चोखा से काम चला रहे हैं। कामगारों का कहना है कि दिनभर काम करने के बाद तीन से चार सौ रुपये मजदूरी मिलती है।सब्जियों की कीमतों में हुआ है इजाफा
जिले के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सिर्फ आलू 24 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। जबकि बैंगन 50 रुपये, टमाटर 60 रुपये, कटहली 80 रुपये, परवल 60 रुपये, भिंडी 50 रुपये, करेला 50 रुपये, पालक और लाल साग 10 से 15 रुपये प्रति मुट्ठी, पत्तागोभी 60 रुपये, चुकंदर 40 रुपये, गाजर 60 रुपये, खीरा 40 रुपये, हरा मिर्च 40 रुपये प्रति किग्रा के भाव से बाजार में बिक्री को उपलब्ध है। एकमात्र कद्दू 15 से 20 रुपये में मिल जा रहा है।क्या कहते हैं लोग?
दिनभर में तीन-चार सौ रुपया कमा ले हियो। तरकारी के दाम सुनकर पसीना छूट हकौ। अभी महीना भर से आलू-प्याज के तरकारी और चोखा से काम चल रहलो हा। - महेन्द्र कुमार, गोनावां, नवादा
पहले पन्द्रह-बीस रुपया किलो हरा सब्जी मिल जा हले। पत्तागोभी, फूलगोभी सस्ते में खरीद ले हलिये। अभी पचास रुपये किलो बैंगन है। गरीब आदमी कहा से हरा सब्जी खरीदतै। - अमलेश पासवान, गोनावां, नवादा
सब्जी बाजार जाते हैं और घूम कर चल आते हैं। पहले मुट्ठी भर साग भी पांच रुपये में मिल जाता है, अभी दाम पन्द्रह से बीस रुपया हो गया है, हरा सब्जी नहीं खरीद सकते। - निर्मला कुमारी, मिर्जापुर
बीस दिनों से हरी सब्जी का दर्शन नहीं हुआ, सब्जी मार्केट जाते हैं। सब्जी का दाम सुनकर के खाली झोला लेकर चले आते हैं। एकमात्र कद्दू सस्ता है। लोग कितना खायेगा। - राधा कुमारी, कमलपुरा