Move to Jagran APP

BSEB Bihar Board : इंटर की विशेष कम्पार्टमेंटल परीक्षा आज से शुरू, एग्‍जाम से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

BSEB Bihar Board बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में इस साल जो बच्‍चे एक या दो विषय से पास होने से चूक गए थे उनके लिए आज से कम्पार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 11 मई तक होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां की गई हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:44 AM (IST)
Hero Image
इंटर की विशेष कम्पार्टमेंटल परीक्षा आज से, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
जागरण संवाददाता, नवादा। BSEB Bihar Board :  जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर विशेष कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा का आयोजन 11 मई तक होगा। परीक्षा दिन के दो पालियों में ली जायेगी। पहली पाली पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से 5:15 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी

जिला प्रशासन ने स्वच्छ और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. और एसपी कार्तिकेय के. शर्मा परीक्षा संचालम के वक्त केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। दोनों पदाधिकारियों की ओर से परीक्षा संचालन को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया जा चुका है।

जूता मोजा वर्जित, रखना होगा ख्याल

छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने पर कई नियमों का विशेष ख्याल रखना होगा। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित किया गया है। वे चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र पहुंचेगे।

जूता-मोजा पहनकर आए परीक्षार्थियों को केन्द्र के बाहर ही उसे उतारना होगा और खाली पांव परीक्षा देना होगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को इस बिन्दु पर खास ख्याल देना है। केन्द्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था हैं।

परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले तत्वों पर नजर रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की गहन जांच हो की जायेगी। किशोरियों के लिए महिला पुलिस कर्मी, महिला वीक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक और कर्मी की विशेष तैनाती की गई है।

परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक

परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लेकर जायेगा। यह नियम वीक्षकों पर भी लागू किया गया है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वाच, स्मार्ट वाच एवं मैग्नेटिक वाच आदि लेकर जाना वर्जित है।

प्रत्येक केन्द्राधीक्षक इस नियम को सख्ती से लागू करेंगे। इधर, परीक्षार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए नवादा कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। आवश्यक बिन्दुओं को लेकर नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क किया जा सकेगा।

परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल बहाल

जिला मुख्यालय में इंटर विशेष कपार्टमेंटल परीक्षा, 2024 को लेकर दो परीक्षा बनाए गये हैं। कन्या इंटर विद्यालय और प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में परीक्षा आयोजित होगी। इन केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस लाठी बल बहाल किए गये हैं।

गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ उड़नदस्ता की भी प्रतिनियुक्ति है। नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने दोनों परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की है, जो सोमवार से 11 मई तक परीक्षा अवधि के दौरान प्रभावी रहेगी।

ये भी पढ़ें:

Patna में धड़ाधड़ बढ़ती जा रही बिजली की मांग, अलर्ट पर फ्यूज कॉल सेंटर; आज भी शहर के इन हिस्‍सों में होगा पावर कट

Kishanganj News : जबरन गाड़ी में बैठाया फिर खेत में ले गए, चाकू के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म; चार गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।