UGC-NET पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए नवादा पहुंची CBI टीम पर हमला, ड्राइवर को पीटा; अफसर की शर्ट फाड़ी
CBI Team Attacked In Nawada 18 जून को एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद भारत सरकार ने रद्द कर दिया था। सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी है। इसी सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम स्थानीय पुलिस के साथ नवादा के रजौली पहुंची। जहां कुछ लोगों ने टीम हमला कर दिया। अब आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
Nawada, Bihar: The CBI team, investigating the leakage of the UGC NET paper, was attacked by villagers. The driver of the CBI team's vehicle was severely beaten up and sustained serious injuries pic.twitter.com/W4NwEoiihU
— IANS (@ians_india) June 23, 2024
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें - NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राजBihar Crime: जमुई में बीच सड़क पत्नी को चाकू से गोदता रहा पति, देखते रहे लोग; वारदात CCTV में कैदरजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार एवं राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।