Bihar Teachers News बिहार के नवादा जिले में तीन शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। दरअसल इन सभी शिक्षकों का राजनीतिक दलों के साथ प्रचार-प्रसार करते हुए वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के द्वारा मामले की जांच कराई गई। इस दौरान ये सभी शिक्षक राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते मिले।
जागरण संवाददाता, नवादा। KK Pathak News नवादा
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 अप्रैल को राजनीतिक दल के प्रचार के दौरान तीन शिक्षकों द्वारा प्रचार-प्रसार करते इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक सुग्रीव कुमार वर्मा, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिजु विगहा, प्रखंड-मेसकौर का वीडियो है। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इस बीच मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मेसकौर द्वारा कराई गई। जांच के बाद मेसकौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सुग्रीव कुमार वर्मा, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिजु विगहा, प्रखंड-मेसकौर के द्वारा लोक सभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार कराते हुए पाए गए।
रोह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच की
उन्होंने बताया कि शिक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु सक्षम प्राधिकार को अनुशंसा की गई है। इसके साथ ही राज कमल प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडाजोर, रोह का वीडियो प्रचारित होने की बात कही गई है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रोह द्वारा मामले की जांच कराई गई।
जांच के बाइ इन्हें पदस्थापन के विपरित कार्य करने/आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी आरोपों में राज कमल के विरूद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र ’क’) गठित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।
इधर, राजीव रंजन जिला परिषद शिक्षक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बारा पाण्डेय भी ऐसे ही मामले में फंस गए हैं। जांच के बाद इन पर भी आरोप लगा है, जिसके बाद इनके विरुद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र ’क’) गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।
ये भी पढ़ें- यहां तो गुरुजी फर्जी सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी, पड़ गई KK Pathak के विभाग की नजर; फिर क्या हुआ
KK Pathak : '...बच्चियों को नहीं भेजेंगे स्कूल', शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ खड़े हुए अभिभावक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।