Move to Jagran APP

Nawada News : हिसुआ में घरों को मिलेगा विशिष्ट पहचान, लगाया जाएगा यूनिक नंबर प्लेट

Unique Identity Number नवादा के हिसुआ नगर क्षेत्र के घरों में यूनिक नंबर प्लेट लगाया जाएगा। जीआईएस मैपिंग सिस्टम एवं प्रापर्टी सर्वे को लेकर नगर परिषद कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मी शामिल हुए। कार्यशाला में एजेंसी के द्वारा फ्यूचर प्लानिंग के लिए ग्लोबल सर्वे को लेकर वार्ड पार्षदों को जानकारी दी।

By vinay kumar pandey Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 03 Aug 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
हिसुआ का नगर परिषद कार्यालय। फोटो- जागरण
संवाद सूत्र, हिसुआ। Unique Identity Number हिसुआ नगर क्षेत्र के घरों को अब विशिष्ट पहचान मिलेगी। हरेक घर पर एक यूनिट नंबर प्लेट लगाया जाएगा। इस बारे में नगर परिषद के सभागार में जीआईएस मैपिंग सिस्टम एवं प्रापर्टी सर्वे को लेकर कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया।

मुख्य पार्षद पूजा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मी उपस्थित हुए। कार्यशाला का आयोजन अधिकृत एजेंसी सीई इन्फो सिस्टम लिमिटेड नई दिल्ली के द्वारा किया गया, जिसके पदाधिकारियों ने काम को लेकर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद सहित उपस्थित अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।

यूनिक नंबर प्लेट लगाने की जानकारी दी गई

कंपनी के अमित कुमार ने शहरी क्षेत्र स्थित घरों को विशिष्ट पहचान देने के लिए यूनिक नंबर प्लेट लगाए जाने की जानकारी दी। जीआईएस मैपिंग सिस्टम लगाए जाने के बाद एक क्लिक के माध्यम से नगर परिषद में मौजूद विभिन्न वार्डों के घरों की संख्या, माप, नाला, सड़क, गलियां, मंदिरों, मस्जिदों, इमामबाड़ा आगे की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा।

जीआईएस मैपिंग से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शहरी घरों को विशिष्ट पहचान के तौर पर स्केनर के साथ यूनिक नंबर प्लेट स्थापित करने से जुड़े कार्य को अंजाम दिया जाएगा। 

ग्लोबल सर्वे को लेकर एजेंसी ने क्या बताया

फ्यूचर प्लानिंग के लिए ग्लोबल सर्वे को लेकर वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में ग्लोबल सर्वे के तहत कामर्शियल प्रापर्टी, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, सड़क, नाला, लेवनिंग हाइटेंशन वायर, इलेक्ट्रिक पोल की संख्या मकान का प्रकार, खाली जगह का विस्तृत विवरण दस्तावेज के साथ सत्यापित किया जाएगा। सभी दस्तावेजों को मैपिंग कर जीआईएस मैप बनाया जाएगा।

मौके पर कनीय अभियंता सुबोध कुमार, लिपिक जितेंद्र कुमार पार्षद, गया प्रसाद यादव, विनोद कुमार, शोभा देवी, श्रवण मांझी सहित सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- 

Nawada New Railway Station: नए आलीशान भवन में शिफ्ट हुआ नवादा रेलवे स्टेशन, आज से डबल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेनें

Giriraj Singh: बिहार के इन 4 शहरों पर मेहरबान हुए गिरिराज, बेगूसराय को भी बड़ी सौगात देने का एलान; बढ़ेगा रोजगार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।