बिहार के इस जिले में लगने वाला है रोजगार मेला, फटाफट कर लें तैयारी; एक क्लिक में पढ़ें योग्यता से लेकर सबकुछ
Nawada Job Camp बिहार के नवादा जिले के सभी कुशल युवा केंद्र में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तारीख छह से 24 जून तक है। जॉब कैम्प का आयोजन सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। इस जॉब कैम्प का आयोजन श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada Job Camp श्रम संसाधन विभाग बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय नवादा के तत्वाधान में छह से 24 जून तक एस.आई.सी. लिमिटेड गढवा, झारखंड के द्वारा जिले के सभी बी.एस.डी.सी. (कुशल युवा केंद्र) प्रखंड परिसर में दस बजे पूर्वाहन से चार बजे अप0 तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
06 जून को हिसुआ प्रखंड परिसर, सात जून को काशीचक प्रखंड परिसर, आठ जून को कौआकोल प्रखंड परिसर, 10 जून को पकरीबरावां प्रखंड परिसर, 11 जून को नारदीगंज प्रखंड परिसर, 12 जून को वारिसलीगंज प्रखंड परिसर, 13 जून को रजौली प्रखंड परिसर, 14 जून को सिरदला प्रखंड परिसर, 15 जून को मेसकौर प्रखंड परिसर, 18 जून को गोविंदपुर प्रखंड परिसर, 19 को रोह प्रखंड परिसर, 20 जून को अकबरपुर प्रखंड परिसर, 21 जून को नरहट प्रखंड परिसर, 24 जून को संयुक्त श्रम भवन नवादा में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
सुरक्षा गार्ड के 150 पद के लिए योग्यता मैट्रिक पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, वेतन 15 हजार 500 से 22 हजार 500 तक, हाइट 67.5 से.मी. निर्धारित है। सुरक्षा सुपरवाइजर पद 30 के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए जिसकी उम्र 21 से 40 वर्ष तक, वेतन-19 से 25 हजार तक, हाइट-170 से.मी. निर्धारित है। कैश कस्टोडियन के 30 पद के लिए योग्यता इंटर पास होना चाहिए, जिसकी उम्र 18 से 30 वर्ष, वेतन-14 हजार 500 से 18 हजार 500 तक, हाइट-160 से.मी. निर्धारित है।
सुरक्षा गार्ड में मैट्रिक व सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य
रोजगार कैम्प सुबह दस बजे से आयोजित होगी
ये भी पढ़ें- राजभवन से जुड़े भ्रामक पोस्ट मामले में EOU का एक्शन, FIR दर्ज कर गठित की SIT; जांच में जुटी टीम
भीषण गर्मी ने बढ़ाई एसी-कूलर की मांग, पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख में हुई एसी की बिक्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भीषण गर्मी ने बढ़ाई एसी-कूलर की मांग, पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख में हुई एसी की बिक्री