Bihar News: इस जिले में 20 जनवरी को लगेगा 'रोजगार' शिविर, सैलरी और योग्यता की जानकारी भी आई सामने
Bihar News श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय-सह-माडल कैरियर सेंटर नवादा द्वारा 20 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई. टी. आई.) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बालाजी मैनपावर रिक्कायरमेंट प्रा. लि. फरीदाबाद (हरियाना) की कम्पनी के द्वारा मशीन आपरेटर के 20 पद रहेगी। जिसकी योग्यता दसवीं बारहवीं के साथ आई. टी. आई. होना चाहिए।
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News: श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय-सह-माडल कैरियर सेंटर नवादा द्वारा 20 जनवरी को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई. टी. आई.) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बालाजी मैनपावर रिक्कायरमेंट प्रा. लि. फरीदाबाद (हरियाना) की कम्पनी के द्वारा मशीन आपरेटर के 20 पद रहेगी।
जिसकी योग्यता दसवीं, बारहवीं के साथ आई. टी. आई. होना चाहिए। उम्र 20 से 45 वर्ष, वेतन 17 -20 हजार के साथ ई.पी.एफ.एवं ई. एस.आई.सी. की सुविधा मिलेगा। जाब लोकेशन राजस्थान एवं गुजरात है। यह जाब कैम्प केवल पुरूषों के लिए है।
जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई.टी.आई.) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार कैम्प 11 बजे बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वहीं आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगी।
यह भी पढ़ें
Ram Mandir: याकूब राममंदिर के खिलाफ पाल रहा था नफरत, बदला लेने को जमा किए थे खतरनाक हथियार, PFI कनेक्शन से हिली पुलिसBihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।