Lok Sabha Election: होली के बाद तेज होगी राजनीतिक हलचल, बिहार में जगह-जगह गूंजेंगे नेताओं के भाषण
होली की खुमारी टूटते हीं जिले में चुनावी महासमर को यात्रा गति पकड़ लेगी। अब तक एक भी दलीय या निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा है। 26 मार्च को रंगों का त्योहार होली है। इसके बाद चारो ओर प्रत्याशियों का प्रचार वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रचार- प्रसार व्यापकता में होगी। फिर शुरू होगा चुनावी सभाओं का दौर।
महागठबंधन एवं एनडीए के बड़े नेताओं का चुनाव अभियान
'4 जून को जब मतगणना होगी...', टिकट फाइनल होने के बाद क्या बोले NDA प्रत्याशी; RJD ने अब तक नहीं खोले पत्तेअब चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव? खगड़िया सीट पर महागठबंधन का कैंडिडेट फाइनल, CPI(M) ने कर दिया क्लियर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।