Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर मुडवाकर पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहनाकर घुमाया; नवादा में दंपती की मॉब लिंचिंग, 17 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:34 PM (IST)

    नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जहां मुहल्ले वालों ने एक दंपती को डायन बताकर माबलिंचिंग की। इस घटना में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। 70 वर्षीय दंपती के साथ क्रूरता की गई जिसमें उनका सिर मुंडवाया गया पेशाब पिलाया गया और जूतों की माला पहनाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नवादा में दंपती के साथ क्रूरता से पति की मौत

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी में इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक दंपती को मुहल्लावासी ने डायन बताकर माबलिंचिंग घटना की अंजाम दे दिया गया। जिसमें पति (55 वर्ष) की मौत हो गई, वहीं पत्नी बुरी तरह जख्मी अवस्था में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ले के लोगों दंपती को डायन बताकर क्रूरता के साथ मारपीट किया। बताया गया कि दोनों को सिर मुंडन कर सिर में चूना लगाया और पेशाब पिलाया, फिर जूते-चप्पल का माला पहनाया और बुरी तरह मारते-पीटते पूरे मुहल्ले में घुमाया।

    दंपती का घर

    गरीब दंपती का घर

    यहीं नहीं बुधवार की सुबह में मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी कर लिया गया था, तभी पुलिस को सूचना मिली तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार दंपती की एक मात्र पुत्री है, जो कि शादी शुदा है। दामाद इंटखोला पर काम करते हैं।

    घटनास्थल गांव मुसहरी टोला

    घटनास्थल गांव मुसहरी टोला

    मुसहरी टोला के मोहन मांझी के घर में छठी कार्यक्रम के दौरान साउंड बार-बार बंद हो जा रहा था, इसी से आक्रोशित मोहन मांझी व अन्य ने डायन का आरोप लगाकर दंपति की पिटाई कर दी।

    घटनास्थल पर पहुंचे नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मोहन मांझी समेत कुल 17 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है। इनमें 9 पुरुष व 7 महिलाएं हैं। 

    गांव में पहुंचे हुए एसपी वह अन्य लोग

    गांव में पहुंचे हुए एसपी वह अन्य लोग

    एसपी ने कहा कि घटना का प्रथम दृश्य कारण डायन का आरोप लगाकर मारपीट करना है। जिसमें पति की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले पर पैनी नजर रख रही है।

    पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस तैनात की गई है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है। वहीं जख्मी पीड़ित महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है