Nawada News: 10वीं परीक्षा में नवादा के छात्र-छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन, सपना कुमारी बनीं जिला की टॉपर
Nawada News Today बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें इस बार भी बेटियों का दबदबा कायम रहा। बेटियों ने जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक पर परचम लहराया है। सपना कुमारी 483 अंक लाकर अपने जिले की टापर बनी हैं। वहीं 96.6 प्रतिशत लाकर बिहार में इसे छठा स्थान प्राप्त हुआ है।
जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें इस बार भी बेटियों का दबदबा कायम रहा। बेटियों ने जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक पर परचम लहराया है। सपना कुमारी 483 अंक लाकर अपने जिले की टापर बनी हैं।
वहीं 96.6 प्रतिशत लाकर बिहार में इसे छठा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करीगांव से नित्यानंद कुमार 474 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान एवं गांधी इंटर विद्यालय नवादा से अमन राज सिन्हा 472 अंक लाकर जिलेभर में तीसरा स्थान पर रहे।
इसी के साथ इंटर विद्यालय पकरीबरावां के पवन कुमार ने 470 अंक के साथ गणित एवं विज्ञान में 99 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उच्च माध्यमिक विद्यालय वेलखुंडा से चांदनी कुमारी 468 अंक लाई। इधर, जिले के उच्च विद्यालय आती के छात्र विशाल कुमार 404 अंक, चंदन कुमार 394 अंक प्राप्त किया। अंशु कुमारी 371 अंक लाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।