Nawada: पछुआ हवा के प्रभाव से पारा 13 डिग्री तक लुढ़का, 48 घंटों में आंशिक बादल के साथ ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विज्ञानी ने बताया कि अगले 5-6 दिनों तक पछुआ के प्रभाव से नवादा ज़िले में बना रहेगा। 20 और 21 नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इससे ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। हरकोई अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहें। जानिए सीनियर फिजिशियन की राय।
ठंड में और इजाफा होने के आसार
मौसम विज्ञानी डॉ. रौशन कुमार ने बताया कि अगले 5-6 दिनों तक इसी तरह से पछुआ का प्रभाव बना रहेगा। 20 और 21 नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इससे ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। जिले में अगले 72 घंटों तक में न्यूनतम तापमान औसतन 11 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान बताया गया है। जिलेभर में पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिम हवा बह सकती है। उन्होंने बताया कि इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में जिले का तापमान और नीचे जा सकता है। यानी आने वाले दिनों में नवादा जिले के लोगों को ठंड और परेशान करेगी।
बढ़ती ठंड में चौकसी जरूरी : डॉ. प्रभाकर
गिरते हुए तापमान में जरूरी है कि हर कोई अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद रहें। नवादा जिले के सदर अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने कहा कि सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। अस्पताल के ओपीडी से लेकर निजी नर्सिंग होम में सर्दी, जुकाम और दूसरी मौसमी बीमारियों के मरीज पहुंचे लगे हैं। उन्होंने सचेत किया कि ठंड के मौसम में बीपी, शुगर, किडनी, अस्थमा व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीज थोड़ी चौकसी बरतें। छोटे बच्चों को लेकर कहा कि उन्हें टोपी- मोजा जरूर पहनायें। गर्भवती सही खानपान के साथ गर्म कपड़े पहनें। इसके साथ ही उन्होंने ताजा और पौष्टिक खाना भी लेने की सलाह दी।