Move to Jagran APP

Nawada News: नवादा में आग से 200 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल राख, किसानों का हुआ बुरा हाल; वजह का नहीं चल रहा पता

Nawada Fire News नवादा के काशीचक प्रखंड के डिहरी गांव के बधार में गुरुवार की सुबह अचानक 200 बीघे खेत में आग लग गई। जिससे उसमें लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । तैयार फसल जल जाने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। किसानों का पूरा परिवार इस घटना से टूट गया है और भारी नुकसान के चलते स्थिति खराब हो गई है।

By Randhir Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 26 Apr 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
नवादा में 200 बीघा खेत में लगी आग (जागरण)
 संवाद सूत्र, काशीचक (नवादा)। Nawada News: नवादा के काशीचक प्रखंड के डिहरी गांव के बधार में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई । जिससे करीब 200 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । तैयार फसल जल जाने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। किसानों का पूरा परिवार परेशान ।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । ग्रामीण सुनील सिंह ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे दक्षिण खन्धा की तरफ से पहले धुंआ उठता दिखाई दिया । तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते पूरा बधार आग की जद में आ गया।

जानकारी पाकर लोग बधार की तरफ दौड़े और बोरिंग चालू कर आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गया । दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग शांत हुआ।

तबतक डिहरी गांव निवासी सह सरपंच सुबोध सिंह , मनीश कुमार , राकेश सिंह , हरिकांत सिंह , कन्हैया कुमार , रविन्द्र सिंह , राकेश कुमार , रंजय सिंह , नवीन सिंह , नरेंद्र सिंह , नवलेश कुमार , संजीत सिंह , मुकेश कुमार , हरिनंदन सिंह , सूनील कुमार, अनिल सिंह , दयालू कुमार, कृष्नंदन सिंह , पोषण सिंह , नितेश कुमार , विकास कुमार , राजीव कुमार , चुनचुन सिंह , विक्की कुमार , राजेश कुमार , गुलशन कुमार समेत दूसरे किसानों के करीब 200 बीघा में लगी फसल स्वाहा हो चुकी थी।

कई किसानों के समक्ष सालों भर खाना की चिंता हो गई है। यहां बता दें कि विगत दस दिन में प्रखंड के दौलाचक , खखरी , शुम्भाडीह , सुभानपुर , डेढगाँव , बेलर , हनुमानबीघा , आदि गांव में आग लगने और फसल जलने की घटना हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

Manish Kashyap: 'बहुत दिनों बाद मां के चेहरे पर खुशी...', अटकलों के बीच मनीष कश्यप ने दिया बड़ा संकेत; सियासत तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।