Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nawada New Railway Station: नए आलीशान भवन में शिफ्ट हुआ नवादा रेलवे स्टेशन, आज से डबल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेनें

अंग्रेजों के समय का बना नवादा रेलवे स्टेशन अब नए भवन में शिफ्ट हो गया है। नवादा आने वाली सभी ट्रेनें आज से नए रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। नवादा का नया स्टेशन दो मंजिला है। यात्रियों की सुविधा के लिए चार अनारक्षित टिकट काउंटर दो आरक्षित टिकट काउंटर और दो अपर श्रेणी प्रतीक्षालय एक महिला व एक पुरुष के लिए अलग से बनाया गया है।

By mukeshp pandey Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
मालगोदाम मोहल्ला स्थित नवादा स्टेशन का दो मंजिला नया भवन।

जागरण संवाददाता, नवादा। रेलवे विभाग के कोलकाता हावड़ा के रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरएस सुवो माई मित्रा, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के साथ स्पेशल कोच गरुड़ से किउल-गया रेलखंड दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करते मंगलवार को वारिसलीगंज स्टेशन पहुंचे।

सबसे पहले वारिलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पेशल कोच गरुड़ से डबल लाईन पर 120 के स्पीड से परिचालन कर स्पीड ट्रायल करते नवादा के नए स्टेशन पर पहुंचे।

इसके बाद नए स्टेशन भवन में बने पैनल रूम के कम्प्यूटरीकृत ट्रेन परिचालन सिस्टम का करीब 45 मिनट तक अवलोकन किया गया। सिस्टम को चालू करवाकर अधिकारियों द्वारा जांच की गई।

इसके अलावा, स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा संबंधी जाजया लिया गया। इसके बाद सभी अधिकारी गरुड़ कोच से वापस वारिसलीगंज स्टेशन लौट गए।

दोबारा दूसरे ट्रेन से वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक सीआरएस, डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों द्वारा डबल लाईन पर स्पीड ट्रायल किया गया।

इसके बाद सीआरएस द्वारा वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पीड ट्रायल काे सफल बताते हुए हरी झंडी दी गई। सीआरएस द्वारा डबल लाईन से ट्रेन परिचालन करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

बुधवार से डबल लाईन पर ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके साथ ही नए स्टेशन पर ट्रेनें रूकने लगेगी। पुराना स्टेशन पूरी तरह से नए स्टेशन भवन में शिफ्ट कर जाएगा। साथ ही नए स्टेशन भवन में कामकाज आरंभ हो जाएगा।

नए स्टेशन पर 4 अनारक्षित काउंटर, दो अपर श्रेणी के प्रतीक्षालय

नवादा स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नवादा स्टेशन के नए दो मंजिला भवन में ट्रेनों के परिचालन को लेकर पैनल रूम से लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए चार अनारक्षित टिकट काउंटर, दो आरक्षित टिकट काउंटर, दो अपर श्रेणी प्रतीक्षालय, एक महिला व एक पुरुष के लिए अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही दो द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय भी है।

यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ काउंटर की व्यवस्था है।

नवादा के नए स्टेशन पर आज से रूकने लगेंगी ट्रेनें

यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक डबल लाइन पर सीआरएस का स्पीड ट्रायल सफल रहा। आज से नवादा के नए स्टेशन पर ट्रेनें रूकने लगेंगी।

नए स्टेशन पर फिलहाल अप में दो नंबर प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्लेटफार्म पर ट्रेनें रूकेंगी। इसकी शुरूआत होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म का बाकी बचा काम को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बिहार-झारखंड और यूपी में अब 160 KMPH की रफ्तार दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे तैयार कर रहा 412 KM लंबा खास रूट

ट्रेनों में अब हवा से चलेंगे पंखे, पटना के इन छात्रों ने तैयार की ये खास तकनीक; भारत सरकार से मिला पेटेंट

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें