Move to Jagran APP

Nawada Road Accident: नवादा में बस ने पांच लोगों को कुचला, एक मह‍िला की मौत; चार गंभीर रूप से घायल

Nawada Road Accident नवादा में तेज रफ्तार बस ने पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर एनएच-20 पर हुई।हादसे में घायल तीन लोगों की नाजुक बताई जा रही है। इनमें से दो जख्मी वैशाली जिले के हैं जो आपस में चाचा-भतीजा हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 04 Oct 2023 06:25 PM (IST)
Hero Image
Nawada Road Accident: नवादा में बस ने पांच लोगों को कुचला, एक मह‍िला की मौत; चार गंभीर रूप से घायल
जागरण सवांददाता, नवादा। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या-20 पर नहर पर गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने दो बाइक पर सवार कुल पांच लोगों को कुचल डाला।

हादसा होते ही चालक बस को तेज रफ्तार में लेकर भाग गया। इस घटना क्रम में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटनास्थल पर जुटी भीड़

मृतका की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी गोपाल कुमार की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई। इस दुर्घटना में मृतका की बहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दयाल बिगहा गांव निवासी नीतीश सिंह की पत्नी रंजू सिंह एवं बहन के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इसके अलावा हाजीपुर वैशाली जिला के कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी कन्हाई कुमार एवं उनका भतीजा शत्रुधन कुमार का पुत्र बौबी कुमार जख्मी हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों द्वारा मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, सभी घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया।

अपनी बहन से मिलने दयाल बिगहा आई थी सुनीता

काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी सुनीता देवी दयाल बिगहा अपनी बहन के घर आई थी, जहां से अपनी बहन व उनके पुत्र अभिषेक सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर भदोखरा अपने नैहर जा रही थी।

वहीं, हाजीपुर वैशाली निवासी जख्मी चाचा-भतीजा बाइक से नवादा से बिहारशरीफ की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित बस ने कुचला डाला। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- आनंद मोहन ने 'ठाकुर विवाद' से की तौबा, अब जाति गणना की रिपोर्ट पर उठाए सवाल; CM नीतीश से मुलाकात की कही बात

यह भी पढ़ें- सिवान में स्‍कूल बना अखाड़ा, शिक्षक और महिला टीचर में चले चप्‍पल-जूते; दीं गंदी-गंदी गालियां और फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।