Nawada News : बिहार क नवादा में डायरिया से हाहाकार, एक ही गांव में 40 लोग बीमार; एक महिला की मौत
बिहार के नवादा जिले में डायरिया से हाहाकार मच गया है। डायरिया की चपेट में आने से एक ही गांव के करीब चार दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं। एक महिला की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ही कुछ लोगों के बीच उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया था। तब शनिवार को पीड़ित लोगों को नजदीकी मिल्की स्वास्थ्य उप केंद्र ले जाया गया।
संवाद सूत्र, वारिसलीगंज। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मंजौर पंचायत के बलबापर गांव में शुक्रवार से शुरू हुई डायरिया ने करीब चार दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। पीड़ित एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो जाने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है।
डायरिया होने की सूचना के बाद रविवार को वारिसलीगंज पीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित लोगों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां करीब एक दर्जन पीड़ितों का इलाज चल रहा है।
वारिसलीगंज पीएचसी में अपने परिजनों का इलाज कराने पहुंचे ग्रामीण विजेंद्र यादव और बीमार चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ही कुछ लोगों के बीच उल्टी-दस्त होना शुरू हो गया था। तब शनिवार को पीड़ित लोगों को नजदीकी मिल्की स्वास्थ्य उप केंद्र ले जाया गया।
जहां किसी प्रकार का सुधार नहीं होने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दशरथ यादव की 60 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी को नवादा ले जाया गया। जहां शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। बताया गया कि गांव में करीब 40 लोग डायरिया की चपेट में हैं। जिसमें कुछ गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया है।
कुछ लोग नवादा व अन्य स्थानों पर इलाज करा रहे हैं। रविवार को पीएचसी की प्रभारी डॉ. आरती अर्चना के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल गांव पहुंचकर जांच पड़ताल किया। गांव में पीड़ित एक दर्जन लोगों को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया जहां इलाज चल रहा है।
बीमार लोगों के बीच ये शिकायत
चिकित्सा पदाधिकारी आरती अर्चना ने बताया कि डायरिया होने की सूचना के बाद तुरंत चिकित्सकों का दल लेकर गांव पहुंची। जहां से कुछ लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएचसी लाया गया। बताया गया कि अधिकांश पीड़ित लोगों में पतला शौच और उल्टी होने की शिकायत है।
एक महिला की मौत डायरिया से होने के संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। जिस कारण कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। बताया गया कि वातावरण में पड़ रही अत्यधिक गर्मी व अन्य कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।