New Year 2024: नवादा में प्रकृति की वादियों में मनाएं पिकनिक, इन मंदिरों के करें दर्शन; ये है दर्शनीय स्थलों की सूची
अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल 2024 के आगमन में अब चंद घंटे ही शेष हैं। नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। युवाओं में जबर्दस्त उत्सुकता है। सभी ने अपने-अपने अंदाज में तैयारी कर रखी है। घरों में छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं युवतियां सभी नए साल में एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर करने के लिए उताबले हैं।
जागरण टीम, नवादा। अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल 2024 के आगमन में अब चंद घंटे ही शेष हैं। नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। युवाओं में जबर्दस्त उत्सुकता है। सभी ने अपने-अपने अंदाज में तैयारी कर रखी है। घरों में छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, युवतियां सभी नए साल में एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर करने के लिए उताबले हैं।
युवाओं ने अपनी पसंद की पिकनिक स्पॉट के अलावा घूमने-फिरने वाले स्थलों की तलाश कर ली है। नए साल में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ प्रमुख पर्यटक स्थलों, मंदिरों में पहुंचकर आनंद लेते हैं। जागरण टीम, नवादा की रिपोर्ट।
संकट मोचन मंदिर, नवादा: नए साल की शुरूआत प्रभु के दरबार से
नवादा शहर के एतिहासिक संकट मोचन मंदिर पहुंचकर हनुमान जी से आशीर्वाद लेकर हर कोई अपने नए साल की अच्छी शुरूआत करना चाहते हैं। यह मंदिर जिला मुख्यालय में प्रजातंत्र चौक से करीब एक किमी. पर स्थिति है।नए साल में यह मंदिर प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी के दरबार में भक्तों से गुलजार रहेगा। अहले सुबह से ही लोग नए साल में सुख-समृद्धि के साथ तरक्की की कामना के लिए भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं।
नारद: संग्रहालय, नवादा: खूबसूरती के साथ कलाकृतियां भी
नवादा का नारद: संग्रहालय हरेक साल के पहले दिन सैकड़ों सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है। यह शहर के प्रजातंत्र चौक से 200 मीटर की दूरी पर है। युवा यहां पहुंचकर हरियाली के साथ-साथ ही यहां की एतिहासिक प्रतिमाओं को देखते हैं। उनके संबंध में जानकारी लेते हैं। यहां की गैलरी में रही अनेकों एतिहासिक प्राचीन देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के अलावा कलाकृतियों, जंगली जीवों को निहारते हैं।दिगंबर जैन मंदिर, नवादा: गुणांवा जी सिद्ध क्षेत्र का दर्शन
शहर में प्रजातंत्र चौक से करीब सबा किमी. की दूरी पर है श्री गुणांवा जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र मंदिर। यहां मुख्य रूप से भगवान कुंथनाथ और गौतम गणधर स्वामी की प्रतिमा है। यहीं पर मान स्तंभ भी है। श्रद्धालु नववर्ष पर इस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर यहां से जुड़े महत्वों को जानते हैं। यहां पेड़-पौधों के बीच घुमकर आनंद लेते हैं। सुबह से शाम तक यहां भीड़ रहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।