नवादा में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत; पति फरार, मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक गांव में नवविवाहिता का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है। इधर मायकेवालों ने मौके पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
By Amrendra Kumar MishraEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 16 Sep 2023 11:31 AM (IST)
संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा)। थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत की गोत्ररायन गांव में एक नवविवाहिता का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मृतका के घर के समीप जुट गए थे। ग्रामीणों को जानकारी शनिवार की सुबह मिली। इस घटना को लेकर लोगों हत्या और आत्महत्या को लेकर चर्चा है।मृतका राहुल कुमार पासवान की 22 वर्षीय पत्नी पुष्पा कुमारी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर एसआई कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
मायकेवाले पहुंचे तो घर में कोई नहीं था मौजूद
उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है। वैसे घटना के बाद मृतका के घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस घटना की खबर मिलने पर मृतका के मायकेवाले गोत्ररायन गांव पहुंचे हैं।बताया जाता है कि गया जिले खिजरसराय थाना क्षेत्र के महवतपुर निवासी महानंद पासवान ने 29 जून 2023 को अपनी पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोत्रराइन गांव निवासी हेमंत पासवान के पुत्र राहुल कुमार पासवान के साथ की थी।