Bihar News: नवादा में नशेड़ियों ने डायल 112 पुलिस टीम पर किया हमला, वायरल हो रहा वीडियो; 2 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के नवादा में नशेड़ियों ने डायल 112 पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त युवकों ने अपने साथियों के साथ पुलिस वाहन के ड्राइवर की लाठी-डंडे से पिटाई की थी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, नवादा। बिहार में नवादा जिले के नारदीगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को फाजिलपुर गांव में 24 सितंबर को डायल 112 पुलिस टीम पर हमले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में फाजिलपुर निवासी बौधु सिंह का बेटा बुलेटिन उर्फ राजनीति और मुंगी सिंह का बेटा संटू कुमार शामिल है। बुलेटिन को राजगीर थाने के सबलपुर गांव तथा संटू को फाजिलपुर गांव से पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इन युवकों ने अपने साथियों के साथ पुलिस वाहन के चालक शक्ति कुमार की लाठी डंडे से पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हमलावरों ने महिला सिपाही ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। घायल चालक का अभी उपचार चल रहा है।
हमले में 6 से 7 लोग शामिल, जांच के लिए SIT गठित
थाने में दर्ज मामले के अनुसार हमले में छह-सात लोग शामिल थे। एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि सारे आरोपित नशे में धुत्त थे। गश्त कर रही डायल 112 की पुलिस ने पूछताछ की तो उनलोगों ने हमला कर दिया।हमले में अब तक चार लोगों की पहचान की गई है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में नारदीगंज थाना में प्राथमिकी की गई है।गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी को एसआइटी गठित की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।