Move to Jagran APP

Nawada News: नवादा में वोटिंग से पहले हो गया खेला, सिपाही की राइफल व कारतूस हो गई चोरी, विभाग ने लिया एक्शन

Nawada News Today नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजोबिघा बूथ संख्या 234 पर चुनाव कराने आए समस्तीपुर जिला बल के जवान उत्तम कुमार राउत की एसएलआर राइफल व 20 राउंड कारतूस शुक्रवार की सुबह 4 बजे चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में बरात में आए दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

By vidya sagar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 19 Apr 2024 12:27 PM (IST)
Hero Image
नवादा में सिपाही की राइफल चोरी (जागरण सांकेतिक फोटो)
 कृष्णा कुमार चंचल, जागरण, पकरीबरावां (नवादा)। Nawada News: नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजोबिघा बूथ संख्या 234 पर चुनाव कराने आए समस्तीपुर जिला बल के जवान उत्तम कुमार राउत की एसएलआर राइफल व 20 राउंड कारतूस शुक्रवार की सुबह 4 बजे चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान को निलंबित कर दिया गया है।

बरात में आए दूल्हे के भाई समेत तीन लोग हिरासत में

चुनाव कर्मियों ने इसकी जानकारी तत्काल थाने को दी। सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने चुनावकर्मियों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मामले में पुलिस ने बीती रात गांव में आई बरात के दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

सभी आरोपियों से पूछताछ जारी

थाने में लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत जवान ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिला प्रशासन उक्त जवान को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय का दो मंजिला भवन है।

इसी भवन में बूथ संख्या 234 है। गुरुवार की रात चुनाव कराने पहुंचे पांच जवान भवन की पहली मंजिल पर सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह जब जवान जगा तो पाया कि उसकी राइफल नहीं थी। उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने सहकर्मियों व चुनावकर्मियों को दी।

चुनावकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाया और जानकारी ली। पता चला कि बीती रात गांव में श्याम सुंदर यादव की बेटी की शादी थी। बरात जमुई जिले के एटावन से आई थी।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का 'नीतीश प्रेम' फिर उमड़ा, सियासत हुई तेज; इन 3 बातों के लिए कर दिया आगाह

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।