क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में जुटे रहे कर्मी
जिलेभर में गुरुवार की दोपहर तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। आंधी-पानी व ओलावृष्टि के बीच सड़कों के किनारे रहे दर्जनों पेड़ गिर गया और कई जगहों पर विद्युत प्रवाहित तार पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।
जिलेभर में गुरुवार की दोपहर तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। आंधी-पानी व ओलावृष्टि के बीच सड़कों के किनारे रहे दर्जनों पेड़ गिर गया और कई जगहों पर विद्युत प्रवाहित तार पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान शहर के रामनगर मोहल्ला स्थित लगे ट्रांस्फॉर्मर पर पेड़ गिर जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण पूरे शहर में करीब 32 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। बता दें कि रामनगर मोहल्ला में लगे ट्रांसफॉर्मर से डीएम आवास समेत अन्य अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से इन अधिकारियों के आवास पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी रामनगर मोहल्ला के पास ट्रांस्फार्मर को दुरुस्त करने के लिए दिनभर लगे रहे। इसके अलावा पार नवादा, ननौरा समेत अन्य स्थानों पर विद्युत कर्मी क्षतिग्रस्त विद्युत प्रवाहित तार को दुरुस्त करने में जुटे रहे। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के समक्ष पानी समस्या उत्पन्न हो गई। लोग मोटर चलाकर पानी भरने के लिए बिजली आने का इंतजार करते रहे। लेकिन देर शाम तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा।