Move to Jagran APP

कार सवार पिता-पुत्री पर बाइक सवार हमलावरों ने की गोलीबारी, इलाज के दौरान बेटी की मौत; जांच में जुटी पुलिस

नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ यात्रा कर रही थी तभी बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी की। युवती को शेखोपुरसराय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है और कहा है कि मौत गोली लगने से नहीं हुई बल्कि गोलीबारी की घटना से युवती अचेत हो गई थी।

By Rajesh Prasad Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती इलाके में एक युवती की मौत हो गई है। इसको लेकर वारिसलीगंज थाना के अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका आरती कुमारी अपने पिता के साथ कोडरमा से बरबीघा की तरफ जा रही थी।

उन्होंने आगे बताया कि बरबीघा जाने के क्रम में कार सवार पिता और पुत्री पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले में आरती गंभीर रूप से घायल हो गई।

पिता ने आनन-फानन में अपनी बेटी को इलाज के लिए शेखोपुरसराय (जिला शेखपुरा) सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

अब तक नहीं पकड़े गए आरोपी

फिलहाल, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। यह घटना बीते सोमवार की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अंचल निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि युवती की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। उसके शरीर पर जख्म का कोई भी निशान नहीं पाया गया है।

संभवत, गोलीबारी की घटना से वह अचेत हो गई थी। जिसके बाद उसे पिता ने अस्पताल पहुंचाया। जहां मौत हो गयी। गोलीबारी की इस पूरी घटना की पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है। कांड दर्ज कर लिया गया है।

अज्ञात बाइक सवार द्वारा एक कार पर गोलीबारी की गई। इस संबंध में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में लड़की के शरीर पर कहीं जख्म का निशान नहीं पाया गया। प्रथम दृश्य प्रतीत होता है, कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा आरोपी की धड़- पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।-अभिनव धीमान, पुलिस अधीक्षक नवादा।

शरारती तत्वों पर दीपावली व छठ में रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सीओ अभिनव राज एवं थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को सीतामढ़ी थाना में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। सीओ ने त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। दीपावली में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियां विधि व्यवस्था का भी ख्याल रखेंगी।

किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दें। छठ के दौरान घाट की सफाई एवं आयोजन स्थल पर विशेष निगरानी आयोजकों के द्वारा की जाएगी।

थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया की त्योहार को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। डीजे बजाने पर कमेटी सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मौके पर ऊर्जा विभाग के जेई दीपक कुमार, एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

रस्सी पकड़े रह गए हवलदार, हथकड़ी सरकाकर भाग निकले चोर; किरकिरी के बाद पुलिस ने दो शातिरों को ऐसे दबोचा

पटना-गया NH पर फिल्मी स्टाइल में वारदात, गैंगवार में कार पर चली ताबड़तोड़ गोली; एक व्यक्ति की हालत गंभीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।