नवादा में दबंगों के 'आतंक' पर सियासत शुरू, चिराग-मांझी, बिहार सरकार और नीतीश हो रहे ट्रोल; देखें Photos
Nawada Dalit Basti Fire नवादा में महावंचित परिवार की बस्ती में आग लगने के बाद दहशत का माहौल है। शाम करीब 7.30 बजे फोन आया कि नवादा के कृष्णा नगर मांझी टोले में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस तुरंत दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। आग बुझाने में कुछ समय लगा। ग्रामीणों के अनुसार दबंगाों के समूह ने आग लगाना शुरू कर दिया।
जागरण टीम, नवादा/पटना। बिहार के नवादा जिले में अनुसूचित जाति के लोगों के घर जलाए जाने की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के नाम को हैशटैग के तौर पर अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर रहे हैं। इनके अलावा बिहार सरकार और नीतीश कुमार का भी हैशटैग ट्रेंड में है।इधर, दूसरी ओर नवादा में घटनास्थल से सुबह की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें जले हुए घर और सामान देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नवादा जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर अनुसूचित टोले में बुधवार रात घरों को आग लगाने और फायरिंग की घटना हुई थी। आरोप है कि यहां के कुछ दबंगों ने इसे अंजाम दिया है।बताया गया कि महावंचित परिवार के दो दर्जन घरों में आग लगाई गई थी। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई जब कई घरों में महिलाएं खाना बना रही थीं।
इस घटना के बाद से ही गरीब एवं महावंचित परिवार के लोग दहशत में हैं। जो लोग बेघर हो गए हैं, वह खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।हालांकि, बिहार सरकार की तरफ से अब इन लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस बीच इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।