Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Nawada News: नवादा में 7 दिनों में 389 लोगों को क्यो किया गया गिरफ्तार? एसपी ने लिया एक्शन, बड़ी वजह आई सामने

नवादा पुलिस ने 23 से 29 सितंबर तक सात दिनों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें 389 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार हत्या के प्रयास पुलिस पर हमला और दुष्कर्म जैसे मामलों में शामिल आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 4622 लीटर महुआ शराब 41.09 लीटर अंग्रेजी शराब और कई वाहन भी बरामद किए।

By mukeshp pandeyEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 01 Oct 2024 03:50 PM (IST)
Hero Image
नवादा में 389 लोगों की गिरफ्तारी (जागरण)

जागरण संवाददाता,नवादा। Nawada News: पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (23 से 29 सितम्बर तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के क्रम में सात दिनों में हत्या मामले में सात, अनुसूचित जाति/जनजाति में 10, हत्या के प्रयास में 23, पुलिस पर हमला में नौ, दुष्कर्म में तीन, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 20, अन्य गंभीर मामले में 67 एवं अन्य मामलों में 250 समेत कुल मिलाकर 389 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

4622 लीटर महुआ शराब, 41.09 लीटर अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर दो, ट्रक तीन, रिक्सा एक, ठेला दो, मोटरसाईकिल 20, कार दो, पिकअप एक, टेम्पू चार बरामद किया गया।   साथ ही देसी कट्टा दो बरामद किया गया है। वाहन जांच में पांच लाख 56 हजार 500 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।

इसके अलावा गांजा-3.96 किलोग्राम, तसला-सात, चुलाई मशीन-दो, गैंस चुल्हा-तीन, गैस सिलेंडर-दो,मोबाईल-नौ, कस्टमर डाटा सीट-छह पेज, अपहृता-चार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है।

ये भी पढ़ें

Bihar Smart Meter: गांव वाले स्मार्ट मीटर लगाने में डाल रहे थे अड़ंगा, अब अधिकारियों ने अपनाया गजब का उपाय

Patna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात; बनारस तक कर पाएंगे सफर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें