Move to Jagran APP

Patna News: बिहटा-खगौल मार्ग पर ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर, 4 छात्रों की मौत; जमकर बवाल

बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी जिसमें 4 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुस्साए लोगों ने यातायात को बाधित कर ट्रक में आग लगा दी है।

By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
बिहटा-खगौल मार्ग पर ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर
संवाद सूत्र, बिहटा। बिहटा में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कूली ऑटो पर सवार तीन छात्रों की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं, आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब दो बजे की है। बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विष्णुपुरा गांव के समीप एक अनियंत्रित बालू लदी ट्रक ने स्कूल ऑटो में जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया।

दुर्घटना में स्कूल वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, ऑटो में सवार तीन मासूम छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दर्दनाक घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने पंहुच आनन-फानन में ट्रक में फंसे ऑटो से जख्मी बच्चों को निकाल और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा यातायात को बाधित कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशितों ने पथराव कर खदेड़ दिया। वहीं, लोग चार लोगों ने ट्रक में भी आग लगा दी। वहीं, मार्ग से गुजर रहे करीब एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर उनके चालकों के साथ बदतमीजी भी की।

सूचना पर भारी संख्या में पंहुची पुलिस

घटना की सूचना पर पटना एसएसपी पश्चिमी शरत कुमार, एसडीओ दिव्या शक्ति, डीएसपी पंकज मिश्रा सहित बिहटा, नेउरा, अमहरा, बिक्रम, मनेर, नौबतपुर आदि के थाना की पुलिस भारी संख्या में पुलिस पहुंची और अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।