नानी खा रही थी खाना... उधर 10 दिन का नवजात हो गया चोरी, अब PMCH के CCTV खंगाल रही पुलिस
Patna PMCH पीएमसीएच के स्त्री रोग विभाग से 10 दिन का नवजात चोरी हो गया है। बताया जा रहा है कि नानी खाना कहा रही था उधर एक महिला फिल्मी स्टाइल में बच्चा लेकर उड़ गई। अब पुलिस नवजात की तलाश में जुट गई है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। चोरी करने वाली महिला ने पहले मेलजोल बढ़ाया था।
जागरण संवाददाता, पटना। पीएमसीएच (Patna PMCH) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विश्राम गृह से मंगलवार दोपहर 10 दिन का नवजात चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला नवजात को ले जाती हुई दिखी है। स्वजन ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी कराई है।
पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर नवजात की चोरी करने वाली महिला की पहचान की जा रही है। पीएमसीएच में 2014 से 2020 तक विभिन्न विभागों से कई बच्चे चोरी गए हैं।
गत 23 फरवरी को बख्तियारपुर से नवजात को चुरा कर भाग रहे गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने खगौल रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया था। इनमें चार महिला, एक डाक्टर व कुछ चिकित्साकर्मी थे।
नानी कर रही थी भोजन, दूसरी महिला गई थी दवा खिलाने
प्राथमिकी के अनुसार वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ ग्राम निवासी शिवपूजन पासवान ने प्रसव के लिए पत्नी सिंधु कुमारी को चार मई को पीएमसीएच में भर्ती कराया था। शाम को सिजेरियन से उसने एक पुत्र को जन्म दिया था लेकिन अधिक रक्तस्राव के कारण उसे आइसीयू में भर्ती कराना पड़ा।
Bihar News नानी व एक अन्य महिला स्वजन विश्राम गृह में नवजात की देखरेख रहती थीं। गत आठ दिनों में बच्चा चोरी गिरोह की महिला सदस्यों ने दोनों से मेलजोल बढ़ा लिया था। मंगलवार दोपहर जब एक स्वजन महिला प्रसूता को दवा खिलाने गई थी और नानी भोजन कर रही थीं, तभी मास्क पहने एक महिला आई।
उसने अकेले लेटे बच्चे को बाएं हाथ से उठाया और दाएं में फोन देखने के बहाने नानी से छिपाते हुए उसे लेकर निकल गई। बाद में नानी ने बच्चे को नहीं देखा तो शोर मचाया। डाक्टरों ने तुरंत टीओपी प्रभारी को सूचना देकर बुलाया गया और सीसीटीवी के फुटेज देखे गए। इसमें एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।