जाति नहीं आर्थिक स्थिति हो आरक्षण का आधार : संजय पासवान
जागरण संवाददाता, पटना: रामविलास पासवान या डॉ संजय पासवान दलित होते हुए भी गरीब नहीं हैं फिर उनके परिवार को आरक्षण क्यों मिलना चाहिए। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता संजय पासवान ने पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 107वीं जयंती पर शनिवार को कबीर के लोग सामाजिक संस्था द्वारा समावेशी आरक्षण विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि दलितों और महादलितों को आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक स्थिति के आधार पर मिलना चाहिए। एक ही परिवार को तीन पीढ़ी के बाद आरक्षण लाभ नहीं मिलना चाहिए। गैर सरकारी क्षेत्र में भी दलितों और महादलितों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आरक्षण मिलना चाहिए। इस मांग को सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए। यह पहली बार है कि दलित स्वयं आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण का लाभ छोड़कर अपनी ही जाति के दूसरे गरीब परिवारों तक आरक्षण का लाभ पहुंचाने की पहल कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को श्रद्धा सुमन अर्पित करके हुई। डॉ अशोक प्रभाकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।