Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली-पटना-दिल्ली करते-करते विमान में कटी 170 यात्रियों की रात, 16 घंटे देरी के चलते पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

पटना एयरपोर्ट पर कुव्यवस्था को लेकर यात्रियों ने खूब बवाल काटा। एक तरफ दिल्ली से पटना आ रहे 170 यात्रियों को जहां पूरी रात विमान में काटनी पड़ी तो वहीं इसी विमान से अगले दिन पटना से दिल्ली जाने वाले 175 यात्री भीषण ठंड में पटना एयरपाेर्ट पर फंसे रहे।

By Chandra ShekharEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:17 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-पटना-दिल्ली करते-करते विमान में कटी 170 यात्रियों की रात, 16 घंटे देरी के चलते पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

पटना, जागरण संवाददाता। राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को प्रबंधन की कुव्यवस्था को लेकर यात्रियों ने खूब बवाल काटा। वहीं, विमान संख्या एसजी 480 में सवार 170 यात्रियों को विमान में ही रात काटनी पड़ी। जिस विमान काे पटना एयरपाेर्ट पर शुक्रवार की शाम 4.20 ही लैंड करना था। वह शनिवार को 16 घंटे बाद दिन में 12 बजे के आसपास पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया। दरअसल, शुक्रवार को विजिबलिटी कम रहने के कारण स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 480 को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश भी नहीं करने दी गई। उसे हवा से ही वापस दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। नतीजा पूरी रात विमान में सवार 170 यात्रियों को विमान में ही रतजगा करना पड़ा।

दिल्ली में इन यात्रियों को देर रात एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ले जाया गया जहां से दूसरे दिन शनिवार की सुबह में पटना के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यह विमान 4.20 के बजाय रिशिड्यूल होकर रात 11 बजे किया गया था। उस वक्त विजिबलिटी घटकर 500 मीटर हाे गई थी। देर रात विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर से भी कम रह गई थी।

वहीं दूसरी ओर, इसी विमान से वापस पटना से दिल्ली जाने वाले 175 यात्री भीषण ठंड में पटना एयरपाेर्ट पर फंसे रहे। पटना में फंसे यात्रियाें ने वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर हंगामा भी किया। देर रात यात्रियों को होटल में ले जाकर ठहराया गया। दूसरे दिन उन्हें इस विमान से दिल्ली भेजा गया।

वहीं दूसरी ओर, एसजी 8721 दिल्ली-पटना छह बजे कर दिया गया है। इसे नौ घंटे के लिए रिशिड्यूल कर दिया गया है। इस फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले यात्रियाें काे रिशिड्यूल हाेने की सूचना शुक्रवार की देर रात काे ही एसएमएस कर दे दी गई थी। शाम में इस विमान से करीब 150 यात्री दिल्ली के लिए निर्धारित समय से 9 घंटे के बाद रवाना हुए। इधर, दिल्ली पटना यूके 717 विमान शनिवार को 1 घंटे, 6ई 6394 30 मिनट, 6ई 539 30 मिनट, 6ई 539 30 मिनट, एसजी 480 दो घंटे, एसजी 9480 डेढ़ घंटे, एसजी 768 डेढ़ घंटे लेट से पटना एयरपोर्ट पर लैंड की।