पटना से बेतिया के बीच बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर, मुजफ्फरपुर-वैशाली के लोगों को मिलेगा लाभ; 1712 करोड़ रुपये मंजूर
पटना से बेतिया के बीच बनने वाले हाई स्पीड कॉरिडोर के एक स्ट्रेच के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1712.33 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बौद्ध सर्किट के रास्ते पटना से बेतिया के बीच हाई स्पीड कनेक्टिवटी को विकसित किया जाना है। इससे वैशाली व मुजफ्फरपुर जिले के धार्मिक पर्यटन व आर्थिक विकास को लाभ होगा।
📢 बिहार 🛣
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139W पर मानिकपुर से साहेबगंज इस 44.65 किमी लंबाई वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 1712.33 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह परियोजना बौद्ध सर्किट के रास्ते में पटना से बेतिया तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, जिससे वैशाली…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 17, 2024
138 करोड़ की लागत से जल्द बनकर तैयार होगा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय: मंत्री
राज्य सरकार की पहल पर मीठापुर में करीब पांच एकड़ जमीन पर बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। करीब 138 करोड़ की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का दावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया है।ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: 23,801 शिक्षकों की नौकरी पर खतरा? किसी भी वक्त हो सकती है कार्रवाई; चौंका देगी ये रिपोर्टये भी पढ़ें- Bihar News: 'मैं सरोज राय बोल रहा हूं विधायक जी, ठेका दीजिए या फिर...'; MLA को मिली जान से मारने की धमकीस्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का कैंपस पांच एकड़ में फैला होगा। इसके भवन में प्रशिक्षण और अनुसंधान की सुविधा, प्रशासनिक कार्यालय, एआर/वीआर सिमुलेशन लैब, कैंटीन, डिस्पेंसरी का भी निर्माण होगा। साथ ही यहां परीक्षा और मूल्यांकन केंद्र, बहुउद्देशीय हाल, अतिथि गृह, कुलपति और रजिस्ट्रार के लिए आवास, स्टाफ क्वार्टर की सुविधा भी रहेगी। - मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री