Move to Jagran APP

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में एक साथ बीस यात्री कर सकेंगे चेक-इन

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पटना के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 18 Aug 2020 08:37 AM (IST)
Hero Image
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में एक साथ बीस यात्री कर सकेंगे चेक-इन

पटना : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट प्रबंधन भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने में लगा हुआ है। नए भवन में यात्री सुविधाओं को काफी हद तक बढ़ाया गया है। इसके बनने से यात्रियों को न तो प्रवेश के लिए अधिक समय तक इंट्री गेट पर खड़ा होना पड़ेगा और न ही उन्हें सिक्योरिटी होल्ड एरिया में बैठने व जांच कराने में लंबी कतार से गुजरना होगा। भवन में एक साथ 20 चेकइन काउंटर बनाए जा रहे हैं।

700 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था :

नए भवन में पर्याप्त संख्या में लगेज स्कैनर्स एक्स रे मशीन लगाई जा रही हैं। यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी यहीं होती थी। अब एक साथ पांच-पांच आधुनिक एक्स रे मशीन लग रही हैं ताकि जिससे चंद मिनटों में भीड़ खाली हो जाए। पांच-पांच फ्रिस्किग काउंटर बनाए जा रहे हैं। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से व्यवस्था हो रही है। इस विस्तारित टर्मिनल भवन में एक साथ 700 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बोले निदेशक-जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी के अुनसार विस्तारित भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यहां पर्सनल लगेज की जांच के लिए पांच काउंटर बन जाएंगे। अभी तीन ही हैं। पांच फ्रिस्किग काउंटर भी बन जाएंगे। इससे यात्रियों को कतार में अधिक देर तक नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। एक्स रे मशीन की संख्या भी बढ़ रही है। पहले जहां पुराने टर्मिनल भवन की क्षमता सालाना सात लाख यात्रियों की थी वहीं विस्तारित भवन के बन जाने के बाद इसकी क्षमता सालाना 25 लाख की हो जाएगी।

- - - - - -

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।