Move to Jagran APP

Bihar Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 23 लड़कियां, इतने विद्यार्थी पास; अपने रिकॉर्ड पर कायम बिहार बोर्ड

Bihar Board 10th Result 2024 बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 82.91 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जो बीते छह सालों के दौरान सर्वाधिक है। परीक्षा में जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं

By Amit Alok Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 31 Mar 2024 02:43 PM (IST)
Hero Image
Bihar Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 23 लड़कियां, इतने विद्यार्थी पास; रिकॉर्ड पर कायम बिहार बोर्ड
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 82.91 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो बीते छह वर्षों के दौरान सर्वाधिक है। परीक्षा में जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है।

समस्तीपुर के वी हाई स्कूल मोवाजिदपुर उत्तरी के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 486 अंकों के साथ चार परीक्षार्थी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधाप परसाही के सुमन कुमार पूर्वे, सारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय हुस्सेपुर एकमा की पलक कुमारी तथा वैशाली के एसएमटी हाई स्कूल की साजिया परवीन हैं।

टॉप 10 में शामिल 51 परीक्षार्थियों में छह जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। टॉप 10 में 23 लड़कियां शामिल हैं।

अपने रिकॉर्ड पर कायम बिहार बोर्ड

बिहार बोर्ड वर्ष 2019 से लगातार छठे वर्ष मैट्रिक का परिणाम अन्य केंद्रीय व स्टेट बोर्ड की तुलना में सबसे पहले जारी कर रहा है। बोर्ड इंटर का रिजल्ट भी लगातार सबसे पहले जारी कर रहा है।

लगातार तीन वर्ष से 31 मार्च को परिणाम

बिहार बोर्ड ने इसके पहले वर्ष 2022 और 2023 में भी मैट्रिक का परिणाम 31 मार्च को ही घोषित किया था। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स- biharboardonline.bihar.gov.in, bsebmatric.org, results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।

ऐसे आसान प्रक्रिया से चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट, results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • कक्षा 10 परिणाम 2024 पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, छात्रों को अपना विवरण, जैसे रोल नंबर और रोल कोड, सही ढंग से दर्ज करना होगा।
  • सत्यापन के बाद, बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। छात्र भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-

Bihar Board 10th Toppers List: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉपरों की लिस्ट जारी, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, 82.91 परीक्षार्थी हुए पास, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।