Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Election 2024: 5 लोकसभा सीटों पर 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के इतने मतदाता करेंगे मतदान, जानें कुल वोटर्स की संख्या

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और इनकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बता दें कि इन पांच सीटों पर 18वीं लोकसभा के तीसरे चरण में कुल 9848 बूथों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 54 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा और इसमें 51 पुरुष एवं तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

By Raman Shukla Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Fri, 03 May 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
5 लोकसभा सीटों पर 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के इतने मतदाता करेंगे मतदान (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कराने की तैयारियां अंतिम चरण में है। 18वीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में कुल 9848 बूथों पर मतदान कराया जाएगा।

तीसरे चरण में कुल 54 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है जिसमें 51 पुरुष एवं तीन महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी सुपौल लोकसभा क्षेत्र में हैं, तो सबसे कम आठ प्रत्याशी मधेपुरा संसदीय सीट पर हैं।

इसके अलावा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी, झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी एवं अररिया लोकसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

मतदाताओं की कुल संख्या

तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है।

इसमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष मतदाता, 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता एवं 322 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण में 100 वर्ष से अधिक आयु के 2716 मतदाता हैं जबकि पहली बार मत डालने वाले मतदाताओं की संख्या एक लाख 45 हजार 482 है।

5039 बूथों की होगी लाइव वेबकास्टिंग

तीसरे चरण के मतदान में 11818 बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिट एवं 12861 वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। इस चरण में प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है।

तीसरे चरण में 32 बूथों का प्रबंधन महिलाएं करेंगी। वहीं, 45 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। तीसरे चरण में कुल 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

ये भी पढे़ं-

Bihar Election: रिश्तेदारी के बहाने वोटरों को रिझाने की कोशिश, पकड़ में नहीं आ रहा मतदाता; टेंशन में उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: इस देश के नागरिक भी भारत में आकर करते हैं मतदान, क्यों मिला है यह अधिकार?

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें