Bihar IPS Officer Transfer : बिहार में 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के SP भी बदले गए
Bihar IPS Officer Transfer बिहार में पुलिस (Bihar Police) में 29 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। सरकार के अवर सचिव के हस्ताक्षर से यह तबादला आदेश जारी हुआ है। बता दें कि आदेश के तहत नवादा बक्सर लखीसराय जमुई भोजपुर नालंदा गोपालगंज रोहतास औरंगाबाद पटना कटिहार आदि जिलों के एसपी (SP) भी बदल दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। नालंदा, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदल गए हैं। गृह विभाग ने गुरुवार को 29 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी को मुजफ्फरपुर का नया रेल एसपी बनाया गया है।औरंगाबाद एसपी डा. स्वपना गौतम मेश्राम को बीसैप-3, बोधगया का समादेष्टा बनाया गया है, जबकि बीसैप-17 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक इन दोनों पदों को संभाल रहे दीपक रंजन को बीसैप में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।
पूर्णिया एसपी रहे उपेंद्र नाथ वर्मा को बीसैप-10, पटना जबकि शिवहर एसपी रहे अनंत कुमार राय को बीसैप-16, पटना का समादेष्टा बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे डा. गौरव मंगला सहायक पुलिस महानिरीक्षक, रेल बनाए गए हैं। पश्चिमी चंपारण के एसपी डी अमरकेश को आर्थिक अपराध इकाई में साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वय के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
लखीसराय एसपी पंकज कुमार को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी जबकि कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार को सीआइडी में एसपी कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग के एसपी का पद दिया गया है। अभी तक कमजोर वर्ग एसपी रहीं नवजोत सिमी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। रोहतास एसपी विनीत कुमार को विशेष शाखा, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को एसटीएफ जबकि बक्सर एसपी मनीष कुमार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का एसपी बनाया गया है।
पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के सिटी एसपी बने पुलिस कप्तान
पटना के सिटी और ग्रामीण एसपी के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा के सिटी एसपी को भी अब जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। पटना के सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी को नालंदा, सिटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश को जमुई, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन को नवादा और एसपी ग्रामीण रोशन कुमार को रोहतास का नया एसपी बनाया गया है।दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य को बक्सर जबकि मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित को गोपलागंज के नए एसपी की जिम्मेदारी मिली है। ईओयू एसपी रहे वैभव शर्मा को कटिहार, बीसैप-16 के समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर जबकि विशेष शाखा के एसपी बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है।
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी अजय कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है, मगर वर्तमान में वह राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ऐसे में शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।