Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड संग दबोचे गए 3 संदिग्ध, दारोगा ने 7 लाख में सिपाही बनाने का दिया था झांसा
Patna News स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पटना पुलिस ने एक होटल से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से सिपाही भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों के आठ एडमिट कार्ड सहित कई सदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने बताया कि वन दारोगा विजय रजक ने एडमिट कार्ड और नकद के साथ बुलाया था।
जागरण संवाददाता, पटना। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व बुधवार को होटलों की जांच कर रही पटना की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
कोतवाली पुलिस ने फ्रेजर रोड स्थित मगध होटल से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनके पास से सिपाही भर्ती परीक्षा के आठ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, दो ब्लैंक चेक, कुछ नकद, चेकबुक, मोबाइल, स्टांप पेपर व अन्य चीजें बरामद हुई हैं।पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उन्हें वन दारोगा विजय रजक ने एडमिट कार्ड और नकद के साथ बुलाया था।
दारोगा के ठिकानों पर दबिश देने के लिए टीम रवाना हो चुकी है। तीनों आज ही कमरे में आए थे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के नरपतगंज निवासी रामाशीष कुमार व प्रेम प्रकाश और नालंदा निवासी चंदन कुमार तीनों मगध होटल के एक कमरे में ठहरे थे।कोतवाली पुलिस वहां सुरक्षा जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस ने हर कमरे में ठहरे लोगों के पहचान-पत्र और सामान की जांच कर रही थी।
इसी दौरान रामाशीष के काले रंग के बैग से बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के आठ एडमिट कार्ड मिले, जो अलग-अलग अभ्यर्थियों के थे।वे एक प्लास्टिक की थैली में रखे थे, जिसमें एक हजार रुपये मूल्य का स्टांप पेपर, ब्लैंक चेक, डेबिट कार्ड, कुछ शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी रखे थे। साथ ही, एक कॉपी मिली, जिसमें अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ उनका पूरा विवरण लिखा था।पूछताछ में रामाशीष ने गोलमोल जवाब दिया, जिसके बाद पुलिस उसे और उसके दो अन्य साथियों को थाने लेकर चली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।