Move to Jagran APP

बिहार में आसरा गृह में दो बच्चियों समेत तीन की मौत, खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जा पार्क पटेल नगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने के बाद दो बच्चियों समेत तीन की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं इनमें एक 24 वर्षीय दिव्यांग महिला की मौत बुधवार की शाम पटना मेडिकल कालेज में हो गई। फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। जिला प्रशासन मामले की जांच करा रहा है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:30 AM (IST)
Hero Image
बिहार में आसरा गृह में दो बच्चियों समेत तीन की मौत
 जागरण संवाददाता, पटना। पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जा पार्क पटेल नगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने के बाद दो बच्चियों समेत तीन की मौत से हड़कंप मच गया है। इनमें एक 24 वर्षीय दिव्यांग महिला की मौत बुधवार की शाम पटना मेडिकल कालेज में हो गई।

फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। जिला प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। जिलाधिकारी डा. चं‌र्द्रशेखर ¨सह ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विशेष कार्यक्रम) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।

दल में जिला कल्याण पदाधिकारी, आइसीडीएस के डीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पीएमसीएच के अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने बताया कि उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद आसरा गृह से सात से 11 नवंबर के बीच 13 पीडि़तों को भर्ती कराया गया है।

बुधवार को नौ भर्ती थीं, जिनमें एक की मौत हो गई। इससे पहले एक महिला की मौत सात नवंबर व दूसरी बच्ची की मौत 10 नवंबर को हो गई थी। अभी आठ पीडि़ताओं का इलाज मेडिसिन व शिशु विभाग में डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इसमें दो बच्चियां व छह महिलाएं हैं।

बताया गया कि सबसे पहले सात नवंबर को दो महिलाओं को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। आसरा गृह में तैनात एएनएम ने उन्हें प्रारंभिक दवाएं दीं। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। खाद्य सामग्री एवं पानी की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सैंपल लिया है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।