Move to Jagran APP

तीन दिनों में पटना में 342.5 मिलीमीटर बारिश

विगत तीन दिनों में पटना में 342.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 06:27 AM (IST)
Hero Image
तीन दिनों में पटना में 342.5 मिलीमीटर बारिश

पटना। विगत तीन दिनों में पटना में 342.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। समस्तीपुर में 400 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अगले 24 घंटे के लिए सूबे के छह जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, भागलपुर और बांका में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों में राज्य के कुछ इलाके में सामान्य बारिश होगी और उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में भारतीय मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी।

जिन जिलों में आदर्श आचार संहिता नहीं वहां प्रभारी मंत्री कैंप करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में उप चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है , वहां जिले के प्रभारी मंत्री कैंप करें और राहत कार्यो पर नजर रखें। जिले के प्रभारी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव जिले में जाकर दो-तीन दिनों तक कैंप करें और स्थिति की जानकारी लें।

तटबंधों की निगरानी व नाव की उपलब्धता पर बात

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के क्रम में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, नवादा, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी व शिवहर जिलों के डीएम के साथ पूरी स्थिति पर बात की। जलजमाव की स्थिति के बारे में पूछा और कम्यूनिटी किचेन की तैयारी का जायजा लिया। नावों की व्यवस्था व तटबंधों की निगरानी के बारे में कई बार पूछा।

ये हुए शामिल

जिलाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेशर पांडेय, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के समादेष्टा सहित कई महकमों के प्रधान सचिव मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।