Move to Jagran APP

Chhath के लिए सज-संवरकर 4050 घाट तैयार; 465 घाट आपके लिए हैं बेहद खतरनाक, तेजस्वी यादव के निर्देश पर हुआ शानदार काम

Chhath Puja 2023 बिहार में आस्था के महापर्व छठ के लिए छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है। नगर निकायों के कुल 4050 छठ घाटों पर सफाई से लेकर लाइटिंग तक की व्यवस्था कराई है। इसके साथ ही 465 ऐसे घाट भी चिह्नित किए गए हैं जो खतरनाक हैं। छठ घाटों पर शुक्रवार से सोमवार तक चार दिन दो पालियों में लगभग 39 हजार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

By Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 17 Nov 2023 09:03 AM (IST)
Hero Image
Chhath के लिए सज-संवरकर 4050 घाट तैयार; 465 घाट आपके लिए हैं बेहद खतरनाक
राज्य ब्यूरो, पटना। आस्था के महापर्व छठ के लिए राज्य के शहरी निकायों के चार हजार से अधिक छठ घाट सज-संवरकर तैयार हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस बार पटना के अलावा अन्य नगर निकायों के कुल 4050 छठ घाटों पर सफाई से लेकर लाइटिंग तक की व्यवस्था कराई है।

छठ घाटों की प्रत्येक पाली में करीब 20 हजार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग के अनुसार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर इस बार सभी नगर निकायों को छठ महापर्व की तैयारियों के लिए राशि जारी की गई है।

पिछले साल विभाग ने सिर्फ पटना नगर निगम क्षेत्र के छठ घाटों के लिए 15 करोड़ 81 लाख रुपये का आवंटन किया था। वहीं इस बार सभी नगर निकायों को एक माह पूर्व ही 25 करोड़ 51 लाख रुपये का आवंटन कर दिया गया है।

इसमें सिर्फ पटना नगर निगम क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। इस राशि से घाट की सफाई, मरम्मत, लाइटिंग, डस्टबिन, प्याऊ, अस्थायी चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है।

465 घाट खतरनाक, की गई बैरिकेडिंग

राज्य के शहरी निकायों में जहां चार हजार से अधिक घाटों पर सुविधा-इंतजाम किए गए हैं। वहीं 465 ऐसे घाट भी चिह्नित किए गए हैं, जो खतरनाक हैं। इन खतरनाक घाटों को उपयोग में लाने से रोकने के निर्देश जिला-प्रशासन के स्तर से दिए गए हैं। ऐसे खतरनाक घाटों पर बैरिंकेडिंग कर लाल कपड़ों का साइनेज भी लगाया गया है।

वहीं, गहरने पानी वाले घाटों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए तीन क्षैतिज बल्लों से बैरिकेडिंग कर साइनेज लगाए गए हैं। छठ घाटों पर 13 हजार 723 चेंजिंग रूम और सात हजार से अधिक अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं। घाटों पर 4539 प्याऊ और टैंकर की व्यवस्था की गई है।

घाटों पर रखे गए 10 हजार से अधिक डस्टबिन

विभाग ने छठ घाटों पर शुक्रवार से सोमवार तक चार दिन दो पालियों में लगभग 39 हजार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। सुबह छह से दोपहर दो बजे तक की पाली में 20 हजार 251 जबकि दोपहर दो से रात 10 बजे तक की दूसरी पाली में 18 हजार 223 सफाईकर्मी लगाए गए हैं। छठ घाटों पर 10 हजार 523 डस्टबिन और 6846 हैंड ट्राली का इंतजाम किया गया है। घाट पर जमा कूड़ों को हटाने के लिए 2597 ट्रैक्टर और 2577 टीपर लगाए गए हैं।

छठ घाट जाने वाले रास्ते भी रोशन

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, नगर निकायों के 4050 छठ घाटों के साथ आने-जाने के रास्तों को भी एलईडी लाइट और ट्यूब लाइट से रोशन किया गया है। छठ घाटों पर 23 हजार 388 लाइट चालू पाई गई है, जबकि छह हजार से अधिक लाइट बदली जानी है।

घाट पर जाने वाले मार्गों पर 51 हजार 768 एलईडी और ट्यूब लाइट लगाई गई है। वाहन पार्किंग क्षेत्र में 19 हजार से अधिक लाइट लगाई गई है। निर्बाध प्रकाश व्यवस्था के लिए 4433 जेनरेटर भी घाट पर रखे गए हैं।

ये भी पढे़ं -

बस से कुचलकर पुलिस जवान की मौत, पटना में डायल 112 में थे कार्यरत; छठ के लिए छुट्टी पर आए थे गांव

Chhath Puja 2023: दिल्ली समेत कई शहरों से भर-भरकर बिहार आ रहीं ट्रेनें, भीड़ इतनी कि शौचालय तक पहुंचना भी मुश्किल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।