Move to Jagran APP

Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी के बाद 53 की मौत बिहार में पहली घटना, एक साल के भीतर सिर्फ सारण में ही 55 मरे

Hooch Tregedy in Chhapra सारण में जहरीली शराब पीने से 53 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। यह पहली घटना है जब बिहार में शराबबंदी के बाद इतनी ज्यादा संख्या में लोगों की एकसाथ मौत हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Fri, 16 Dec 2022 10:11 AM (IST)
Hero Image
शराबबंदी के बाद शराब से 53 की मौत बिहार में पहली घटना
छपरा,  जागरण संवाददाता। सारण में जहरीली शराब पीने से 53 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में शराबबंदी के बाद शराब पीने से एक साथ इतनी ज्यादा लोगों की मौत की संभवत बिहार की पहली घटना है। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक मादक पदार्थ के सेवन से 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इसके पहले सबसे अधिक गोपालगंज में वर्ष 2016 में 19 एवं 2018 में 18 लोगों की संदिग्ध जहरीली शराब मे मौत हो चुकी है। अगर प्रशासन के बात को भी मानें तो 26 का आंकडा 19 से अधिक है।

उल्लेखनीय हो कि 14 अगस्त 2016 में गोपालगंज के नगर थाना के खजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। यह मामला वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। वहीं नवंबर 2021 में महम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हुई थी। प्रशासनिक स्तर पर सिर्फ 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वर्तमान समय में यह वाद विशेष न्यायाधीश उत्पाद के न्यायालय में साक्ष्य के लिए लंबित है।

20 एवं 40 रुपए में लोगों ने खरीदा थी जहरीली शराब 

सारण जिले में जहरीली शराब लोगों ने 20 एवं रुपए 40 में खरीदी थी। सदर अस्पताल में उपचार कराने आए एक पीड़ित ने बताया कि मशरक के बहरौली में20 एवं 40 में शराब बिक रही थी। शराब तस्कर 15 लीटर के गैलन में शराब लेकर पालीथिन में 150 एमएल एवं ढाई सौ एमएल का पाउच बनाकर बेचते हैं। शराब बेचने वाले तस्कर उसमें यूरिया वाला पानी भी मिलाकर पाउच बनाते हैं। उन्होंने बताया कि खजूर के पेड़ पर लबनी में भी शराब का पाउच रखकर बेचा जाता है।

मकेर व अमनौर में 16 लोगों की जान गई थी

जिले में जहरीली शराब पीने से 22 जनवरी 2022 को 16 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसमें दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अमनौर और मकेर के बाद अब मढौरा के कर्णपुर में भी जहरीली शराब से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

3 अगस्त 2022 13 लोगों की जान गई थी

गड़खा व अमनौर में 3 अगस्त 2022 को जिले में शराब पीने से 13 लोगों की मौत और 16 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी। घरवाले कुछ समझ पाते, इसके पहले दो लोगों की मौत हो गई थी।

12 अगस्त 2022 7 लोगों की जान गई थी

मढ़ौरा और गड़खा में कुल सात लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इसमें अधिकारिक पुष्टि शुरुआत में नहीं हुई, लेकिन आंखों की रोशनी जाने वालों ने इस बात की पुष्टि की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।