दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार BJP के 573 प्रतिनिधि लेंगे भाग, PM मोदी और जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि पार्टी की दिल्ली में 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के 573 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राम ने दावा किया कि...
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि पार्टी की दिल्ली में 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के 573 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी ही चलेगी, क्योंकि उन्होंने किए वादों को संकल्प के साथ पूरा किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 500 वर्षों के संघर्ष पर विराम लगाया और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया गया।
उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर में एससी, एसटी समाज से आने वाले लोगों को आरक्षण नहीं मिलता था, लेकिन 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला धारा 370 को समाप्त कर वहां के एससी, एसटी भाइयों के लिए भी आरक्षण का दरवाजा खोल दिया गया।
भारत रत्न को लेकर भी बोले भाजपा के मुख्य प्रवक्ता
प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता राम ने कहा कि मोदी सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर बिहार के लोगों का सिर ऊंचा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को 10 लाख करोड़ की राशि दी, जो देश के दूसरे स्थान पर है। यही नहीं बिहार के स्थानीय निकायों को 35,577 करोड़ यानी प्रति पंचायत 4.5 करोड़ रुपये दिए हैं।पूर्व मंत्री जनक राम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि 70 वर्षों तक देश में मात्र सात एम्स थे लेकिन नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में अब कुल 23 एम्स देश में हो गए। उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब देश के लोग कमजोर वर्ग भी सुरक्षित है। जनता ने तय कर लिया है देश में तीसरी बार मोदी सरकार और बिहार में 40 के 40 सीट एनडीए प्रत्याशी को जीता कर भेजेगी।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि भाजपा की दिल्ली में 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक को मुख्यरूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि बिहार लौटकर उनके दिए गए निर्देशों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल एवं सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें -बिहार में ये क्या हो रहा? JDU विधायक बीमा भारती को मिली हत्या की धमकी, FIR दर्जBihar Politics: राज्यसभा के लिए BJP से इन दो नेताओं ने किया नामांकन, Congress ने फिर अखिलेश पर खेला दांव; अब RJD की बारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।